UPSC EPFO Recruitment 2025: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 अगस्त तक एक्सटेंड, जल्द करें अप्लाई
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएशन उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी की ओर से ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/ एकाउंट ऑफिसर्स (AO), असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 18 अगस्त 2025 निर्धारित थी जिसे अब 22 अगस्त तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म बार सकते हैं। तय तिथि के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही Enforcement Officer/ Accounts Officer पदों के लिए अधिकतम आयु 30 साल एवं Assistant Provident Fund Commissioner पदों के लिए 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर मांगी गई डिटेल भरकर अकाउंट क्रिएट कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूरा करें।
- हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
- फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। जो अभ्यर्थी दोनों पोस्ट के लिए फॉर्म भरेंगे उनको 50 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग निशुल्क रूप से फॉर्म बार सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 230 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/ एकाउंट ऑफिसर्स (AO) के लिए 156 पद और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के लिए 74 पद आरक्षित हैं।
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। परीक्षा एवं इंटरव्यू में अंक रेशियो 75:25 के अनुपात में रहेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।