हरिद्वार में विजिलेंस का बड़ा एक्शन, DSO और सहायक 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
देहरादून विजिलेंस टीम ने हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके सहायक गौरव शर्मा को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे ...और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके सहायक गौरव शर्मा को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में ही कार्रवाई को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि पीड़ित राशन डीलर ने इस संबंध में विजिलेंस से शिकायत की थी। आरोप है कि पूर्ति अधिकारी ने राशन डीलर से 50 हजार रुपये की मांग की थी।
शुक्रवार को देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर जिला पूर्ति अधिकारी और उनके सहायक गौरव शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार के तौर पर वसूली गई रकम भी विजिलेंस ने बरामद कर ली है। इससे पहले विजिलेंस खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल राठौर और उनके सहायक बीआरसी मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
दोनों ने पुलिस माडर्न स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
यह भी पढ़ें- बच्चों का निवाला छीन रहे 'साहब', मिड-डे मील से अंडा-फल गायब; प्रभारी पर रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें- कश्मीर में सीएसीबी के हत्थे चढ़ा पटवारी-चौकीदार, जमीन का मुद्दा निपटाने के लिए मांग थी 15000 रुपये रिश्वत
यह भी पढ़ें- मुक्तसर के तीन एसएमओ ने सिविल सर्जन पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए, शिकायत सेहत मंत्री को भेजी; सीएस ने अरोप झूठे बताए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।