केंद्रीय गृह मंत्री पदक से CBI के 15 अधिकारियों को किया गया सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट
सीबीआई के 15 अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया। एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा कि गृह मंत्रालय (भारत सरकार) ने जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पुलिस जांच एजेंसियों के सदस्यों को पदक देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।

नई दिल्ली, पीटीआई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के 15 अधिकारियों को 2023 के लिए जांच में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है। एजेंसी ने रविवार को एक बयान में कहा।
बयान के मुताबिक, प्रतिष्ठित पदक के लिए चुने गए अधिकारी हैं- पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्युत विकास, सहायक एसपी (एएसपी) तथागत वरदान, डिप्टी एसपी मुकेश कुमार, आलोक कुमार शाही, रूबी चौधरी, दीपक कुमार पुरोहित, अखिल पांडे, इंस्पेक्टर हुकम वीर अत्री, दिनेश कुमार, जहीर अख्तर अंसारी, शीतल अरुण शेंडगे, कमलेश चंद्र तिवारी, राहुल राज, सुब्रमण्यम लक्ष्मी वेंकट गली और संतोष कुमार अरेकाथ।
बयान में कहा गया, "गृह मंत्रालय (भारत सरकार) ने जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पुलिस जांच एजेंसियों के सदस्यों को पदक देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।"
बयान में आगे कहा गया है कि पुलिस जांचकर्ताओं के लिए पदक स्थापित करने का उद्देश्य देश में राज्य पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों में अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देना और पुलिस संगठनों के जांच अधिकारियों द्वारा जांच में ऐसी उत्कृष्टता को पहचानना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।