Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 वर्षीय लड़की ने छोड़ी सरकारी बैंक की नौकरी, वीडियो शेयर कर बताई चौंकाने वाली वजह

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:57 AM (IST)

    पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाली वाणी नामक महिला ने 2022 में सरकारी नौकरी पाई और 2025 में इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इस नौकरी ने उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाया लेकिन मानसिक रूप से थका दिया। कहा कि उन्होंने वेतन की जगह शांति को चुना है और अब वित्तीय स्थिरता के स्थान पर मानसिक शांति को प्राथमिकता देंगी।

    Hero Image
    सरकारी नौकरी छोड़ महिला ने चुनी मानसिक शांति। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सरकारी नौकरी को एक बड़े प्रतीक के तौर पर देखा जाता रहा है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि किसी शख्स की सरकारी नौकरी लगे और वह केवल 3 साल में ही इस्तीफा देने के बारे में विचार करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाली 29 साल की वाणी नाम की महिला ने साल 2020 में सरकारी नौकरी पाई और 2025 में इस्तीफा दे दिया। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है।

    सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

    बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि सभी हीरो टोपी नहीं पहनते, कुछ बस जहरीली नौकरियां छोड़ देते हैं। इसलिए मैंने उस अध्याय को बंद कर दिया जो मेरे काम का नहीं था। वाणी के इस वीडियो पर लाखों की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    वीडियो में कही ये बात

    वीडियो में वाणी ने कहा कि इस नौकरी ने मुझे आर्थिक रूस से स्वतंत्र बनाया और मेरे जीवन जीने के स्तर में सुधार किया। फिर भी मेरा मन शांत नहीं हुआ। मानसिक रूस से इस जॉब ने थका दिया।

    उन्होंने इस वीडियो में कहा कि मैं धीरे-धीरे उस व्यक्ति से नफरत करने लगी थी, जो मैं बन रही थी। मैं पहले बहुत खुशमिजाज इंसान थी, लेकिन पिछले तीन सालों में मैं बहुत चिड़चिड़ी और जल्द ही नाराज हो जाने वाली हो गई हूं। उन्होंने कहा कि अब वेतन के जगह शांति को चुनने का वक्त आया है। अतः मैं अब वित्तीय स्थिरता के स्थान पर मानसिक शांति को चुनने जा रही हूं।

    'ये काफी अच्छा अनुभव रहा'

    इसके साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि उनका किसी को मोटिवेट करने का उद्देश्य नहीं था। बल्कि उन्होंने बताया कि उनका इरादा केवल अपनी कहानी साझा करना था। वाणी ने कहा कि किसी ऐसी चीज को छोड़ने के बाद जो खुशी और मानसिक शांति मिलती है जहां पर आपका कोई संबंध नहीं, वह आपके किसी भी पछतावे से कहीं बेहतर है। उनके इस वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: प्राइवेट कर्मचारियों को अब 9 की जगह करना होगा 10 घंटे काम, इस राज्य में लागू हुआ नियम

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कूटनीतिक दांव से बढ़ी ग्लोबल साउथ की धमक, पश्चिमी देश भी हो रहे हैरान

    comedy show banner
    comedy show banner