Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 36 लोग घायल, विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे थे बस सवार

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2020 03:58 PM (IST)

    जग्गाहपेट के उप-निरीक्षक केवी रामाराव ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया एक निजी बस विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रही है। बस आज सुबह लगभग 4.30 बजे अनुमंचिपल्ली गांव से गुजर रही है। एकाएक बस पलट गई। अंदेशा लगाया जा सकता है कि चालक नींद में था।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 36 लोग घायल, विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे थे बस सवार

    कृष्णा, एएनआइ। कृष्णा जिले के जग्गाहपेट मंडल में गुरुवार तड़के अनुमंचिपल्ली गांव के पास एक निजी बस के पलट जाने से 36 लोग घायल हो गए। जग्गाहपेट के उप-निरीक्षक केवी रामाराव ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'एक निजी बस विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रही है। बस आज सुबह लगभग 4.30 बजे अनुमंचिपल्ली गांव से गुजर रही है। एकाएक बस पलट गई। अंदेशा लगाया जा सकता है कि चालक नींद में था, जिस कारण दुर्घटना हुई।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त दो ड्राइवरों सहित 43 यात्री बस में मौजूद थे। उनमें से 36 चालक सहित मामूली रूप से घायल बताए गए। उन्हें इलाज के लिए जग्गाहपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। उनमें से 4 लोगों को फ्रैक्चर आया है। उन्हें विजयवाड़ा सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने आइपीसी की धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया है।