5G in India: अगस्त में शुरू होगी 5जी सेवा, 4जी के मुकाबले 10 गुना अधिक होगी इंटरनेट स्पीड
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पूर्व में कई बार सार्वजनिक रूप से इस साल 15 अगस्त से 5जी सेवा लांच करने की बात कह चुके हैं। हालांकि स्पेक्ट्रम नीलामी में होने वाली देरी से सितंबर तक 5जी सेवा शुरू होने की बात की जा रही थी।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दूरसंचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने कहा है कि इस साल अगस्त में 5जी सेवा की शुरुआत हो जाएगी। गुरुवार को चौहान ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब तक सभी लक्ष्य हासिल किए गए हैं और मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 5जी सेवा अगस्त में शुरू हो जाएगी।
4जी के मुकाबले 10 गुना अधिक होगी स्पीड
5जी सेवा में इंटरनेट की स्पीड 4जी सेवा के मुकाबले 10 गुना अधिक मिलेगी। बता दें कि दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पूर्व में कई बार सार्वजनिक रूप से इस साल 15 अगस्त से 5जी सेवा लांच करने की बात कह चुके हैं। हालांकि स्पेक्ट्रम नीलामी में होने वाली देरी से सितंबर तक 5जी सेवा शुरू होने की बात की जा रही थी। गत 15 जून को कैबिनेट ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को हरी झंडी दी है और जुलाई में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू हो जाएगी। इस दिशा में चौहान ने गत बुधवार को अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की।
चार जगहों पर चल रहा है पायलट प्रोजेक्ट
देश के चार स्थानों पर 5जी सेवा शुरू करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट भी चल रहा है। इनमें भोपाल शहर, कांडला पोर्ट, बेंगलुरु मेट्रो और दिल्ली एयरपोर्ट शामिल हैं। इन जगहों पर 5जी सेवा के पायलट प्रोजेक्ट के लिए स्पेक्ट्रम भी मुहैया कराए गए हैं। पहले से पायलट प्रोजेक्ट जारी रहने से स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी होते ही 5जी सेवा लांच करना आसान होगा। दूसरी तरफ फोन कंपनियों ने भी 5जी फोन बड़ी संख्या में बनाने का काम शुरू कर दिया है।
कम कीमत वाले 5जी फोन बनाने में जुटी कंपनियां
काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल आखिर तक भारत में सात-आठ करोड़ 5जी स्मार्टफोन बनकर तैयार हो जाएंगे। मोबाइल फोन कंपनियां 10-15 हजार रुपये कीमत वाले 5जी फोन तैयार करने में जुट गए हैं ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता 5जी सेवा का फायदा उठा सकें। अभी 15 हजार रुपये से कम कीमत वाले काफी कम स्मार्टफोन पर 5जी सेवा देने में समर्थ हैं। मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां 5जी सेवा वाले स्मार्टफोन इसलिए भी अधिक संख्या में बना रही हैं क्योंकि 5जी फोन सेट के चिप वैश्विक बाजार में उपलब्ध है जबकि 4जी चिप की किल्लत अब भी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।