Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा रोजगार योजना, GST वाले दीवाली गिफ्ट से लेकर सुदर्शन चक्र मिशन तक... लाल किले से पीएम मोदी ने की ये बड़ी घोषणाएं

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 09:41 AM (IST)

    Independence Day 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कई योजनाओं का एलान किया। युवाओं के लिए पीएम विकसित भारत रोजगार योजना शुरू की गई है जिसके तहत पहली नौकरी पर 15 हजार रुपये मिलेंगे। दिवाली पर जीएसटी की दरें कम करने और सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने की भी घोषणा हुई।

    Hero Image
    पीएम मोदी की इन योजनाओं का असर नागरिकों की दैनिक जिंदगी से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक होगा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपना 11 वां स्वतंत्रता दिवस (Independance Day 2025) संबोधन दिया। पूरा देश 79 वां आजादी का दिवस मना रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। इन योजनाओं का असर नागरिकों की दैनिक जिंदगी से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री विकिसत भारत रोजगार योजना आज से शुरू

    प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना का एलान किया है। पीएम मोदी ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पहली नौकरी मिलने पर युवाओं को 15 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

    निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इस योजना के तहत अगले 2 सालों में 3.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा करने का टारगेट रखा गया है।

    जीएसटी रिफोर्म का एलान

    पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर बड़ा एलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दूंगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली पर भारी मात्रा में जीएसटी की दरें कम होंगी। इससे लोगों को सीधा फायदा होगा।

    पीएम मोदी ने कहा कि हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है। इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं। बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो। हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा। जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी।

    सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च का एलान

    पीएम मोदी ने कहा, "देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने जा रहा है। ये सुदर्शन चक्र पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो दुश्मन के हमले को ध्वस्त तो करेगा ही लेकिन साथ ही कई गुना ज्यादा दुश्मन पर हिटबैक भी करेगा। हम सुदर्शन चक्र मिशन को अगले दस साल में प्रखरता से आगे बढ़ाएंगे. इसके तहत 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से कवर किया जाएगा। इस सुरक्षा का कवच लगातार विस्तार होता जाएगा।

    पीएम मोदी बोले, "देश का हर नागरिक सुरक्षित महूसस करे। इसके लिए मैं 2035 तक इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार देना चाहता हूं इसलिए श्रीकृष्ण से प्रेरणा पाकर हमने सुदर्शन चक्र की राह को चुना है।"

    यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: लाल किला से पीएम का ट्रंप को साफ संदेश, बोले- हम किसानों के साथ मरते दम तक खड़े रहेंगे