Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के नासिक में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या, उग्र हुई भीड़; आरोपित को फांसी देने की मांग

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 12:18 AM (IST)

    रविवार को मालेगांव के डोंगराले गांव में बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी उसी गांव का रहनेवाली एक व्यक्ति चॉकलेट का लालच देकर उसे अपने साथ ले गया।पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। बच्ची का शव गांव में ही एक मोबाइल टावर के पास मिला।

    Hero Image

    महाराष्ट्र के नासिक में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या, उग्र हुई भीड़ (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, मुंबईनासिक के मालेगांव जिले में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या के मामले में शुक्रवार को भी स्थानीय लोगों ने मालेगांव सत्र न्यायालय के बाहर प्रदर्शन कर सड़कें जाम कीं।

    प्रदर्शनकारी आरोपित को उन्हें सौंपने या फांसी देने की मांग कर रहे हैं। रविवार को मालेगांव के डोंगराले गांव में बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी उसी गांव का रहनेवाली एक व्यक्ति चकलेट का लालच देकर उसे अपने साथ ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। बहुत देर तक बच्ची के घर न लौटने पर जब परिवार ने पुलिस की मदद ली, तो बच्ची का शव गांव में ही एक मोबाइल टावर के पास मिला।

    बाद में टवर के पास ही रहनेवाले आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही स्थानीय लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। मालेगांव में बंद रखा गया और हजारों लोगों ने पैदल मार्च निकाला।

     प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान के सत्र न्यायालय में घुसने का प्रयास किया। रोकने पर कोर्ट के गेट पर चप्पलें फेंकीं। उग्र भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

    आरोपित को उनसे बचाने के लिए सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करवानी पड़ी। जज केआर. पाटिल ने आरोपित की पुलिस हिरासत 27 नवंबर तक बढ़ा दी है।

     

    शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री गिरीश महाजन ने पीडि़त परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने पीडि़त के परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है।