Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: बड़ा खेल करने की तैयारी.. कालेधन को सफेद करने के लिए बनाई राजनीतिक पार्टी, 271 करोड़ का लेनदेन

    भीलवाड़ा में राजनीतिक पार्टी बनाकर कारोबारियों की काली कमाई को सफेद करने का मामला उजागर हुआ है। दो वकीलों और उनके मित्र ने तीन वर्षों में पार्टी के खाते से 271 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है। जब आयकर विभाग ने आरोपितों के घरों पर छापेमारी की तो कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं। इस पार्टी ने अब तक एक भी चुनाव नहीं लड़ा है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:56 AM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान में कालेधन को सफेद करने के लिए बनाई राजनीतिक पार्टी (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, जयपुर। भीलवाड़ा में राजनीतिक पार्टी बनाकर कारोबारियों की काली कमाई को सफेद करने का मामला उजागर हुआ है। दो वकीलों और उनके मित्र ने तीन वर्षों में पार्टी के खाते से 271 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों के घरों पर छापेमारी की

    जब आयकर विभाग ने आरोपितों के घरों पर छापेमारी की तो कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं। इस पार्टी ने अब तक एक भी चुनाव नहीं लड़ा है। आयकर टीम इनके घरों से जब्त दस्तावेजों का गहन अध्ययन कर रही है, जिससे और भी पर्दाफाश हो सकते हैं।

    भीलवाड़ा निवासी वकील विकास व्यास, वकील दीपक जोशी और उनके मित्र कमलेश आचार्य ने तीन वर्ष पूर्व नेशनल सर्व समाज पार्टी नाम से राजनीतिक पार्टी का पंजीकरण कराया था।

    पार्टी के बैंक खातों में ये तीनों चंदे के लिए रकम लेते थे

    विकास को राष्ट्रीय अध्यक्ष, दीपक कोषाध्यक्ष और कमलेश को सचिव बनाया गया। पार्टी के बैंक खातों में ये तीनों चंदे के लिए रकम लेते थे और कुछ कमीशन काटकर राशि देने वालों को वापस कर देते थे। इस प्रक्रिया के माध्यम से काली कमाई को वैध किया जाता था।

    आयकर विभाग के अनुसार, भीलवाड़ा के निवासी और मुंबई में रहने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट पिता-पुत्र भी इस फर्जीवाड़े में शामिल थे। दोनों बड़े कारोबारियों का पैसा पार्टी को चंदे के रूप में दिलाते थे और कमीशन काटकर वापस लौटाने में मध्यस्थता करते थे।

    आयकर विभाग ने भीलवाड़ा और मुंबई में छापा मारा

    मामला सामने आने के बाद आयकर विभाग ने भीलवाड़ा और मुंबई में छापा मारा। भीलवाड़ा में कार्रवाई के पहले आयकर की टीम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पार्टी के पंजीकृत कार्यालय पहुंची थी। वहां ताला लगा मिला तो भीलवाड़ा में आरोपितों के घर व आफिस में छापेमारी की गई।