Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranya Rao: अभिनेत्री रान्या को एक साल तक नहीं मिलेगी जमानत, सोना तस्करी मामले में कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:57 AM (IST)

    सोना तस्करी मामले में आरोपित कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को एक साल तक जमानत नहीं मिलेगी। सलाहकार बोर्ड ने जांच के बाद रान्या के खिलाफ विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (कोफेपोसा) के तहत कार्रवाई को बरकरार रखा। साथ ही बोर्ड ने डीआरआइ को निर्देश दिया कि रान्या की ओर से जमानत याचिका दायर न की जाए।

    Hero Image
    अभिनेत्री रान्या को एक साल तक नहीं मिलेगी जमानत (फाइल फोटो)

     आइएएनएस, नई दिल्ली। सोना तस्करी मामले में आरोपित कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को एक साल तक जमानत नहीं मिलेगी।

    सलाहकार बोर्ड ने जांच के बाद रान्या के खिलाफ विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (कोफेपोसा) के तहत कार्रवाई को बरकरार रखा।

    रान्या के खिलाफ कोफेपोसा अधिनियम लगाया

    केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआइबी) ने रान्या और अन्य आरोपितों के खिलाफ कोफेपोसा अधिनियम लगाया है।

    गुरुवार को बोर्ड ने कोफेपोसा अधिनियम के अनुसार रान्या को उसकी गिरफ्तारी की तारीख से एक वर्ष तक जमानत याचिका दायर करने की अनुमति नहीं देने के निर्देश भी दिए।

    बोर्ड ने डीआरआइ को निर्देश दिया कि रान्या की ओर से जमानत याचिका दायर न की जाए। इससे पहले रान्या को विशेष अदालत ने जमानत दे दी थी।

    रान्या को एक वर्ष तक जेल में रहना होगा

    आरोपित ने इस आधार पर जमानत मांगी थी कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) 60 दिनों के भीतर आरोपपत्र दाखिल करने में विफल रहा।

    चूंकि कोफेपोसा के तहत भी मामला दर्ज किया गया था, इसलिए उसे रिहा नहीं किया गया। इस कानून के अनुसार रान्या को एक वर्ष तक जेल में रहना होगा। रान्या पिछले चार महीनों से जेल में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें