Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी का आगरा दौरा रद, ताजमहल का करने वाले थे दीदार 

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 12:10 PM (IST)

    अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी का आगरा दौरा रद्द हो गया है, जहां वे ताजमहल देखने वाले थे। अधिकारियों ने यात्रा रद्द करने का कारण नहीं बताया है। मुत्ताकी छह दिनों की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने दारुल उलूम देवबंद का भी दौरा किया। मुत्ताकी की यात्रा भारत-अफगानिस्तान संबंधों के लिए महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

    Hero Image

    अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की रविवार को होने वाला आगरा दौरा रद हो गया है। इस बात की जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है। हालांकि अधिकारियों ने यात्रा रद करने का कारण नहीं बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानी विदेश मंत्री को ताजमहल देखने के लिए आगरा जाना था। यहां वो लगभग डेढ़ घंटा बिताने वाले थे। जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल विभाग ने भी कार्यक्रम रद किये जाने की पुष्टि की है।

    भारत ने अभी तक नहीं दी तालिबान का मान्यता

    मुत्ताकी गुरुवार को छह दिनों की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। चार साल पहले तालिबान के सत्ता हथियाने के बाद वह भारत आने वाले पहले तालिबान मंत्री हैं। भारत ने अभी तक तालिबान को मान्यता नहीं दी है।

    बीते दिन किया था देवबंद का दौरा

    अफगान विदेश मंत्री ने शनिवार को सहारनपुर स्थित दारुल उलूम देवबंद का दौरा किया, जो दक्षिण एशिया के सबसे प्रभावशाली इस्लामी मदरसों में से एक है। मुत्ताकी की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अफगानिस्तान दोनों के पाकिस्तान के साथ सीमा पार आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर संबंध खराब चल रहे हैं।

    देवबंद की अपनी यात्रा पर, अफगान विदेश मंत्री ने कहा, "देवबंद की मेरी यात्रा के दौरान यहां के लोगों और मौलानाओं ने जो प्यार मुझे दिखाया है, उसने मेरे दिल को छू लिया है। मैं सभी का आभारी हूं। अल्लाह भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों को और मजबूत करे। कल दिल्ली में हुई बातचीत के बाद, ऐसा लग रहा है कि हमारे रिश्ते और भी मजबूत होंगे। अब हमारी मुलाकातें नियमित होंगी और हम अपने लोगों को दिल्ली भी भेजेंगे।"

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को फिर लगी मिर्ची, आतंकवाद पर अफगानी विदेश मंत्री के बयान से चिढ़ा पड़ोसी मुल्क