Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा पीड़ित बन मस्जिदों से ऐंठे पैसे और किया ऐशो-आराम... क्राइम ब्रांच ने सीरियाई नागरिक अली अलजहर को किया गिरफ्तार

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:04 PM (IST)

    अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने सीरियाई गैंग का पर्दाफाश किया जो गाजा संघर्ष के पीड़ितों के नाम पर चंदा मांग रहे थे। अली मेघात अल जहीर नामक एक संदिग्ध गिरफ्तार हुआ है जो पर्यटक वीजा पर भारत आया था। वह और उसके साथी धार्मिक स्थलों से पैसे इकट्ठा कर रहे थे जिसका उपयोग वे अपनी आलीशान जीवनशैली के लिए करते थे।

    Hero Image
    अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने किया सीरियाई गैंग का भंडाफोड़।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने सीरियाई गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो गाजा संघर्ष का पीड़ित बताकर शहर में मस्जिदों और लोगों से चंदा इकट्ठा करते थे।

    क्राइम ब्रांच ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अली मेघात अल जहीर के रूप में हुई है। वह एक सीरियाई नागरिक है और पर्यटक वीजा पर भारत आया था। अधिकारियों ने बताया कि अल जहीर अपने तीन साथियों के साथ धार्मिक स्थलों और स्थानीय समुदायों से संपर्क कर रहा था और गाजा में युद्ध प्रभावित नागरिकों के लिए मानवीय सहायता की आड़ में पैसे मांग रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे ऐंठ जीते थे ऐशो-आराम की जिंदगी

    पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि अल जहीर किसी राहत कार्य के बजाय अपनी ऐशो-आराम भरी जिंदगी जीने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल कर रहा था। कार्रवाई की खबर सुनकर उसके तीन साथी फरार हो गए हैं।

    देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा

    वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि संदिग्धों की ओर से वीजा शर्तों का उल्लंघन और "संदिग्ध एवं गैरकानूनी गतिविधियों" में उनकी संलिप्तता को देखते हुए, ये गतिविधियां "देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा" हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इकट्ठा किए हुए पैसे इस्तेमाल किसी और उद्देश्य के लिए तो नहीं किया जा रहा था।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- फेसबुक से दोस्ती, प्लॉट और वीजा के नाम पर धोखाधड़ी का जाल... कानून के लपेटे में जम्मू के 4 पुलिसकर्मी