रक्षाबंधन पर बहन का सिंदूर मिटाने का था प्लान, पिस्टल लेकर पहुंचा जीजा के घर; जाल में ऐसा फंसा कि हो गई जेल
अहमदाबाद में रक्षाबंधन पर एक भाई ने बहन के दूसरे समुदाय के व्यक्ति से शादी करने पर बदला लेने की योजना बनाई। क्राइम ब्रांच ने 23 वर्षीय युवक को देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। युवक अपनी बहन द्वारा परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने से नाराज था और जीजा को सबक सिखाना चाहता था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते की रक्षा का दिन होता है लेकिन अहमदाबाद में एक भाई ने अपनी बहन का सिंदूर मिटाने का प्लान बना डाला और जीजा के घर पिस्टल लेकर पहुंच गया।
क्राइम ब्रांच के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास के एक देसी पिस्तौल और 8 कारतूस बमरामद हुए। वह अपने जीजा से बदला लेने की योजना बना रहा था क्योंकि उसकी बहन ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि ओधव गांव में परिवार की मर्जी के बिना उसकी बहन ने दूसरे समुदाय के एक शख्स से शादी कर ली थी और इस बात से वह बेहद आहत था। पुलिस ने कहा, "उसको लग रहा था कि उसकी बहन ने परिवार का अपमान किया है। इसके बाद इस नौजवान ने जीजा को धमकाने का फैसला किया।"
रक्षाबंधन पर जीजा को सबक सिखाने की खाई कसम
जिस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, उस दिन ये युवक अपने जीजा पर ट्रिगर दबाने की सोच रहा था। एसओसी का कहना है कि समय रहते उसने कार्रवाई की। गश्त के दौरान अधिकारियों की सूचना मिली कि एक युवक हथियारों के साथ घूम रहा है। निगरानी करने के बाद उसके वाहन को रोका गया और तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक की थैली में पिस्तौल और कारतूस मिले।
पुलिस का कहना है कि युवक का इरादा अपने जीजा को सिर्फ धमकाने का था लेकिन 8 कारतूस बरामद होने के बाद जांचकर्ता सुनियोजित हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं। उसने एक दोस्त के जरिए 40 हजार रुपये में ये हथियार खरीदा था और इसका भुगतान ऑनलाइन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।