Ahmedabad Plane Crash LIVE: विमान हादसे की न्यायिक जांच हो, खरगे ने केंद्र सरकार से की अपील
Ahmedabad Plane Crash Live News गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) हो गया। यह प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्लेन में 242 पसैंजर सवार थे। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ है। लंदन जा रहा एअर इंडिया प्लेन क्रैश, विमान में 242 लोग थे सवार; अमित शाह ने CM से बात की।

Ahmedabad Plane Crash LIVE Updates:। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान एआइ-0171 अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के चंद मिनटों के भीतर ही एक मेडिकल कालेज के हॉस्टल के भवन से टकराते हुए मेस पर जा गिरा। इस दौरान विमान धमाके के साथ आग के गोले में तब्दील हो गया।
इसमें सवार 12 सदस्यीय चालक दल समेत 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई। हादसे में चमत्कारिक रूप से एकमात्र विश्वास कुमार रमेश नाम के यात्री की जान बची है। वह सीट संख्या 11ए पर बैठे थे। यही नहीं, हादसे में हास्टल में रह रहे 20 से अधिक मेडिकल छात्रों की भी मौत हुई है, जबकि 50 से अधिक जख्मी हैं।
बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान पर लग सकती है रोक
केंद्र सरकार बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान को उड़ान भरने से रोकने पर विचार कर रही है। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई थी।
हमले की जगह से ब्लैक बॉक्स और DVR बरामद किया गया
गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अहमदाबाद एअरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) और ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है।
Ahmedabad Plane Crash: विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बरामद हुआ
विमान दुर्घटना के बाद शुक्रवार को विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है। यह दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में काफी महत्वपूर्ण साक्ष्य होता है।
मैं पीड़ितों के दर्द को समझ सकता हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का दौरा किया। विमान हादसे में घायल लोगों को यहां इलाज चल रहा है। पीएम मोदी ने घायलों से मुलाकात की। इसके बाद डॉक्टरों से मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी, अस्पताल के सी7 वार्ड भी गए, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने सारे लोगों की अचानक और हृद्य विदारक तरीके से मौतों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी शोक संत्पत परिवारों के प्रति संवेदना। हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है। वह आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।
विमान हादसे की न्यायिक जांच हो, खरगे ने केंद्र सरकार से की अपील
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस हादसे की न्यायिक जांच होनी चाहिए। पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। खरगे ने कहा कि रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इस हादसे की जांच होनी चाहिए।
एअर इंडिया विमान में बम की धमकी, थाइलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग
एअर इंडिया विमान को आज सुबह बम की धमकी मिली है, जिसके चलते उसकी थाइलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
विजय रुपाणी के परिवार से मिले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के परिवारवालों से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । इस बैठक में गुरुवार को हुए हादसे (Air India Plane Crash) से जुड़ी जानकारी ली।
हादसे में जिंदा बचे एकमात्र यात्री से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने विश्वास कुमार से भी मुलाकात की, जो इस विमान हादसे में जिंदा बच गए। विश्वास ने कहा कि मैं विमान से कूदा नहीं था बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गया था।
विमान हादसे में 265 लोगों की मौत
ताजा जानकारी के मुताबिक, विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है।
सिविल अस्पातल पहुंचे पीएम मोदी
घटनास्थल का दौरा करने के बाद पीएम मोदी सिविल अस्पताल पहुंचे। इस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।
Ahmedabad Plane Crash LIVE: घटनास्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ले रहे हैं। वो थोड़ी देर में समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद
पीएम मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। थोड़े देर में वो घटनास्थल का दौरा करेंगे। वहीं, हादसे पर समीक्षा बैठक भी करेंगे।
अहमदाबाद हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल पर पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल पर पहुंचे। वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भी अहमदाबाद हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल पर पहुंचे।
Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया के एमडी ने किया घटना स्थल का दौरा
एअर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया। गुरुवार को विमान दुर्घटना में 241 यात्रियों की मौत हो गई थी।
मृतकों के परिजन बोले- घटना की विस्तृत जांच हो
AI-171 विमान दुर्घटना पर अहमदाबाद सिविल अस्पताल के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "इस घटना के बारे में विस्तृत जांच होनी चाहिए। क्या जीवन का कोई मूल्य नहीं है?? कार्रवाई करना एयर इंडिया की जिम्मेदारी है।"
विमान हादसा एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना- सीएम सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया...यह जांच का विषय है...NDRF, स्थानीय पुलिस बचाव अभियान चला रही है...यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है।
Ahmedabad Plane Crash: बीजे मेडिकल कॉलेज की डीन का हादसे में निधन
अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज की डीन मीनाक्षी परीख का भी हादसे में निधन। मेस में कई मेडिकल स्टूडेंट भी मारे गए। जबकी 5 की हालत गंभीर एवं 13 मेडिकल छात्र उपचाररत हैं।
दुर्घटना में बचे एक व्यक्ति से मिले अमित शाह
उन्होंने कहा कि अच्छी खबर यह है कि दुर्घटना में एक व्यक्ति बच गया है और मैं उससे मिलने के बाद यहां आ रहा हूं।
DNA से होगी पहचान: अमित शाह
शाह ने कहा कि मृतकों की संख्या डीएनए परीक्षण और पीड़ितों की पहचान के बाद आधिकारिक तौर पर जारी की जाएगी।
देश गहरे सदमे में: अमित शाह
उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के बाद पूरा देश गहरे सदमे में है। शाह ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
विमान में 1.25 लाख लीटर ईंधन था: अमित शाह
शाह ने कहा कि विमान के अंदर 1.25 लाख लीटर ईंधन था और यह गर्म हो गया था, इसलिए किसी को बचाना असंभव था।
बचने का कोई मौका नहीं था: शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में ईंधन जलने के कारण तापमान इतना अधिक था कि किसी को बचाने का कोई मौका नहीं था।
दुर्घटना स्थल से 204 शव बरामद
अहमदाबाद हवाई अड्डे की परिधि के बाहर एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद, शहर के पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने कहा कि दुर्घटना स्थल से 204 शव बरामद किए गए हैं।
जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगा टाटा ग्रुप
टाटा ग्रुप ने एलान किया है कि हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बता दें कि एयर इंडिया का मालिकाना हक टाटा ग्रुप के पास है। इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई है।
सिविल अस्पताल में 50 घायलों का चल रहा इलाज
स्वास्थ्य प्रमुख सचिव श्री धनंजय द्विवेदी के अनुसार अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों की पहचान के लिए उनके डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की है।
सिविल अस्पताल में 50 घायलों का इलाज किया जा रहा है। सभी मरीज स्थिर हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में डीएनए सैंपल देने की व्यवस्था की गई है। मृतक के करीबी रिश्तेदार (माता-पिता या बच्चे) डीएनए सैंपल दे सकेंगे।
विमान में तीन नामी गिरामी शख्स थे मौजूद
इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के अलावा कार्गो मोटर्स के मुखिया प्रमुख नंदा और लुबी के निदेशक सुभाष अमीन भी मौजूद थे।
Air India Plance Crash: 20 ट्रेनी डॉक्टरों की भी मौत की आशंका
अहमदाबाद में एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ होते ही बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में 20 ट्रेनी डॉक्टरों की भी मौत हो गई है।
Ahmedabad Plane Crash: हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
विमान हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि विमान में 242 लोग सवार थे।
Air India Plane Crash LIVE: पश्चिमी रेलवे आपदा प्रबंधन टीम ने क्या कहा?
पश्चिमी रेलवे का कहना है, "दुखद अहमदाबाद विमान दुर्घटना के जवाब में पश्चिमी रेलवे की आपदा प्रबंधन टीम राज्य के साथ निकट समन्वय बनाए रखते हुए। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से पूर्ण सहायता प्रदान कर रही है। बचाव कार्यों में सहायता के लिए पश्चिमी रेलवे मेडिकल टीम और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के जवानों को भी पहले ही तैनात किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, पश्चिमी रेलवे मांग के आधार पर अहमदाबाद से अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करेगी। फिलहाल, अहमदाबाद से मुंबई के लिए एक ट्रेन और दिल्ली के लिए एक ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।"
Plane Crash in Ahemdabad: विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताई चिंता
विमान हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा,"अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।"
Gujarat Plane Crash: हादसे को शब्दों में बयां नहीं कर सकता: अमित शाह
अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की।
ब्रिटेन के पीएम ने जताई विमान हादसे पर चिंता
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ट्वीट किया, "लंदन जाने वाले विमान, जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे, अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के दृश्य विनाशकारी हैं। मुझे इस मामले से जुड़ी हर जानकारी दी जा रही है। मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।"
पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से व्यक्तिगत रूप से बात की है। उन्होंने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने पीएम मोदी को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने मंत्री को तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मंत्री नायडू को स्थिति के बारे में नियमित रूप से जानकारी देने को कहा है। बता दें कि सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं।
गौतम अदाणी ने हादसे पर जताई चिंता
अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा "मैं एअर इंडिया फ्लाइट 171 की त्रासदी से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्हें अकल्पनीय क्षति हुई है। हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जमीन पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं।"
Ahmedabad Plane Crash: प्लेन के टेल के टकराने से हुआ यह हादसा
प्लेन का पिछला हिस्सा यानी टेल के टकराने से यह हादसा हुआ है। कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई।
Ahmedabad Plane Crash Live: विमान हादसे पर सीएम ने जताया दुख
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए पोस्ट किया, "अहमदाबाद में एअर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने और घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने घायल यात्रियों को इलाज के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पताल में इलाज की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।"
Ahmedabad Plane Crash: एयरपोर्ट की बाउंड्री भी पार नहीं कर पाया विमान
विमान ने अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन एयरपोर्ट की बाउंड्री भी पार नहीं कर पाया और हादसे का शिकार हो गया।
Ahmedabad Plane Crash: अमित शाह ने सीएम भूपेंद्र पटेल से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पुलिस कमिश्नर से बातचीत की।
Ahmedabad Plane Crash: प्लेन के पायलट का सामने आया नाम
कैप्टन सुमित सभरवाल प्लेन को पायलट कर रहे थे। बता दें कि इस विमान में 242 लोग सवार थे। विमान में 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे।
Ahmedabad Plane Crash: दिल्ली से अहमदाबाद पहुंची थी प्लेन
जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट आज सुबह दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद विमान अहमदाबाद से प्लेन लंदन के लिए रवाना हुआ था।
विमान में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी
हादसे के वक्त प्लेन में 2 पायटल और 10 केबिन क्रू यानी सहायक स्टाफ मौजूद थे। विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे।
Ahmedabad Plane Crash: NDRF और BSF की टीम घटनास्थल पर रवाना
विमान में 242 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर NDRF और BSF की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है।