Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: सिर्फ 10 मिनट देरी की वजह से छूट गई थी फ्लाइट, विमान हादसे के बाद महिला ने किसका जताया शुक्रिया?

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:07 AM (IST)

    भूमि चौहान ने बताया कि फ्लाइट छूट जाने के बाद वह करीब 1.30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चली गईं। लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट ने करीब 1.38 बजे उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों बाद एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई। इस हादसे के बाद मैं कुछ सोच नहीं पा रही हूं।

    Hero Image
    Ahmedabad Plane Crash: ट्रैफिक में देरी की वजह से छूट गई थी एक महिला की एअर इंडिया फ्लाइट AI-171।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी लोग ट्राफिक या अन्य दूसरी वजहों से एयरपोर्ट टर्मिनल पर समय पर नहीं पहुंच पाते। फ्लाइट छूटने के बाद लाजमी है कि लोग परेशान हो जाते हैं।

    लोगों को पछतावा होता है कि काश अगर कुछ मिनट की देरी न होती तो उनकी फ्लाइट न छूटती, लेकिन भूमि चौहान नामक महिला खुशकिस्मत थी, जिसकी गुरुवार को एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 छूट (Air India Plane Crash) गई। भूमि भी उन यात्रियों में से एक थी, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होने वाली थी। लेकिन ट्रैफिक की वजह से वो समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 10 मिनट की देरी की वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई। प्लेन के टेक ऑफ के बाद जो हुआ उसने पूरी दुनिया के साथ-साथ भूमि को भी झकझोर कर रख दिया है।

    'मैं कुछ सोच नहीं पा रही'

    भूमि चौहान ने बताया कि फ्लाइट छूट जाने के बाद वह करीब 1.30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चली गईं। लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट ने करीब 1.38 बजे उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों बाद एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई। इस हादसे के बाद मैं कुछ सोच नहीं पा रही हूं।  मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं। मेरे गणपति बप्पा ने मुझे बचा लिया।"

    भूमि चौहान एअर इंडिया की फ्लाइट से अकेले ही लंदन वापस जाने वाली थीं। वह दो साल बाद छुट्टियां मनाने भारत आई थीं और लंदन में अपने पति के साथ रहती हैं। उन्होंने कहा, "सिर्फ उन दस मिनटों की वजह से मैं फ्लाइट में सवार नहीं हो सकी। मुझे नहीं पता कि मैं इसे कैसे समझाऊं।"

    दोपहर 1:38 पर रवाना हुई थी फ्लाइट

    ड्रीमलाइनर ने नई दिल्ली से एआई423 बनकर निर्धारित समय से लगभग 17 मिनट की देरी से सुबह 10:07 बजे उड़ान भरी। विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 11:16 बजे लैंडिंग की। इसके बाद इसकी अगली उड़ान 1:10 बजे निर्धारित थी, लेकिन विमान 28 मिनट की देरी से 1:38 बजे रवाना हुआ।

    इस प्रकार, लैंडिंग और टेक ऑफ के बीच 2:22 घंटे का अंतराल रहा, जिसमें लगभग आधे घंटे का समय लैंडिंग प्रक्रिया और बे-एरिया से क्लीयरेंस में लगा।

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: लापरवाही या टेक्निकल फॉल्ट ... अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद उठने लगे सवाल; जानिए हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें