Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो मुझे कह रहा था कि... तो चाकू मार दिया', अहमदाबाद के स्कूल में हत्या के आरोपी ने दोस्त को चैट में सब बता दिया

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:27 AM (IST)

    Ahmedabad school stabbing अहमदाबाद के एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र ने दसवीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी छात्र और उसके दोस्त के बीच इंस्टाग्राम चैट सामने आई है जिसमें उसने मारने की बात कबूल की है। घटना के बाद गुस्साए अभिभावकों और हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और शिक्षकों के साथ मारपीट की।

    Hero Image
    अहमदाबाद के निजी स्कूल में छात्र की हत्या पर खुलासा हुआ। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। अहमदाबाद के निजी स्कूल में मामूली कहासुनी के बाद आठवीं के छात्र ने 10वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आरोपित छात्र को हिरासत में ले लिया है। अब आरोपी की इंस्टाग्राम चैट सामने आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों ने की तोड़फोड़

    घटना के बाद गुस्साए अभिभावक व हदूवादी संगठनों के सैकड़ों लोग स्कूल पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही प्राचार्य और शिक्षकों के साथ मारपीट की। पुलिस ने किसी तरह उन्हें स्कूल से बाहर निकाला। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने छात्र के शव को स्कूल के बाहर रखकर सड़क मार्ग अवरुद्ध किया और वाहनों में तोड़फोड़ की।

    आरोपी की चैट आई सामने

    अब आरोपी और उसके दोस्त के बीच इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत सामने आई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बातचीत में आरोपी मारने की बात कबूलता है। दोनों ने बातचीत में क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं...

    • दोस्त: भाई तुमने आज कुछ किया?
    • आरोपी: हां 
    • दोस्त: भाई तुमने चाकू मारा था?
    • आरोपी: तुम्हें किसने बताया?
    • दोस्त: एक मिनट फोन करो। कॉल पे बात करते हैं।
    • आरोपी: नहीं नहीं 
    • दोस्त: चैट पे ये सब नहीं। मेरे को तेरा नाम पहले आया दिमाग में। इसलिए तुमसे बात की।
    • आरोपी: अभी बड़ा भाई है मेरे साथ। उसको खबर नहीं। तुम्हे बताया किसने।
    • दोस्त: वो मर गया शायद से।
    • आरोपी: हैं... कोन था वेसे? 
    • दोस्त: अबे चाकू तूने मारा था? वो पूछ रहा हूं।
    • आरोपी: हां तो। 

    छोड़ ना, अब जो हो गया वो हो गया

    इसके बाद चैट में आरोपी ने अपने सीनियर नयन संतानी पर चाकू से हमला करने की बात कबूल की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

    जब उसके दोस्त ने चाकू मारने का कारण पूछा, तो उसने नयन पर उसे धमकाने और यह कहने का आरोप लगाया, "अरे मुझे बोल रहा था कि कौन है क्या कर लेगा तू।"

    जिस पर उसके दोस्त ने कहा कि ऐसी बात पर किसी को चाकू नहीं मारते। वैसे मारता, लेकिन जान से नहीं मारना था।

    आरोपी ने इसे अनसुना कर दिया और कहा, "छोड़ ना। अब जो हो गया वो हो गया।"

    ये है पूरा मामला

    बता दें कि मंगलवार दोपहर जैसे ही स्कूल की घंटी बजी, नयन नाम के छात्र ने अपना बैग पैक किया और घर के लिए निकल पड़ा। वह स्कूल के अपने फ्लोर से बाहर निकला ही था कि आठवीं कक्षा के एक जूनियर और कुछ अन्य लड़कों ने उसे घेर लिया। बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई और आठवीं कक्षा के लड़के ने चाकू निकाला और उसे मारकर भाग गया।

    सीसीटीवी फुटेज में नयन को पेट पर हाथ रखकर और घाव को ढंककर जाते हुए देखा गया। उसे मणिनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।