दुबई एयर शो में भाग लेगी वायु सेना की टुकड़ी, 14 से 18 नवंबर तक चलेगा समारोह
सारंग टीम के पांच आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव सूर्यकिरण टीम के 10 बीएई हाक 132 विमान और तीन एलसीए तेजस विमानों को दुबई एयर शो में शामिल किया गया है जो 14 से 18 नवंबर तक दुबई में आयोजित होने वाले शो में प्रदर्शन करेंगे।

नई दिल्ली, प्रेट्र। दुबई में 14 से 18 नवंबर तक होने जा रहे एयर शो में भारतीय वायु सेना की टुकड़ी भी हिस्सा लेगी। इसमें सारंग और सूर्यकिरण विमानों के एयरोबेटिक्स दल भी शामिल होंगे। सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने सऊदी हाक्स, रशियन नाइट्स और यूएई के अल फरसान समेत दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ एयरोबेटिक्स दलों के साथ प्रस्तुति देने के लिए भारतीय वायु सेना को आमंत्रित किया है।
अधिकारी के अनुसार सारंग टीम के पांच आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, सूर्यकिरण टीम के 10 बीएई हाक 132 विमान और तीन एलसीए तेजस विमानों को दुबई एयर शो में शामिल किया गया। भारतीय बेड़े के यहां पहुंचने पर यूएई के सशस्त्र बल के मेजर जनरल पायलट इशाक सालेह मोहम्मद अल-बालूशी और यूएई की वायुसेना के अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। अधिकारी के मुताबिक भारतीय वायु सेना का दल 14 नवंबर को उद्घाटन सत्र की तैयारी कर रहा है।
यूएई सरकार ने भारतीय वायुसेना को सारंग और सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीमों के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। ये टीमें सऊदी हाक्स, रशियन नाइट्स और यूएई के अल फुरसान सहित दुनियाभर की कुछ बेहतरीन एरोबेटिक्स और डिस्प्ले टीमों के साथ प्रदर्शन करेंगी। आईएएफ ने कहा, 'इसके अलावा, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस शो के दौरान एरोबेटिक्स और स्टैटिक डिस्प्ले का हिस्सा होगा।' सारंग टीम के पांच उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव, सूर्यकिरण टीम के 10 बीएई हाक 132 और तीन एलसीए तेजस को टीम में शामिल करने की प्रक्रिया 9 नवंबर, 2021 तक पूरी की गई थी। शो की टीम में शामिल किए जाने का भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर 3 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस ने समर्थन किया था। एयर शो में भाग लेने आई टीम का संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के मेजर जनरल स्टाफ पायलट इशाक सालेह मोहम्मद अल-बलूशी और संयुक्त अरब अमीरात वायुसेना के अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।
इससे पहले, साल 2005 में सारंग टीम ने संयुक्त अरब अमीरात में अल ऐन ग्रांड प्रिक्स में भाग लिया था। इस बार का दुबई एयर शो सूर्यकिरण और तेजस के लिए अपने हवाई युद्धाभ्यास दिखाने का पहला अवसर होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।