Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर एयरक्राफ्ट का इंस्पेक्शन किया...', Air India के CEO ने लिखा यात्रियों को लेटर; एयरलाइन ने उठाए ये कदम

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:42 PM (IST)

    एअर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने यात्रियों को पत्र लिखकर सुरक्षा के प्रति एयरलाइन की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम के सदस्यों को संबोधित करते हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद उठाए गए सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। विल्सन ने बोइंग विमानों के निरीक्षण और विमानों की विश्वसनीयता में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

    Hero Image
    एयरलाइन द्वारा उठाए गए सुरक्षा उपायों से अवगत कराया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एएनआई, नई दिल्ली। एअर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने यात्रियों को लेटर लिखकर सुरक्षा के प्रति एयरलाइन की प्रतिबद्धता जताई है। सीईओ ने यह लेटर अपने फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम 'महाराजा क्लब' के सदस्यों को लिखा है। इसमें उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयरलाइन द्वारा उठाए गए सुरक्षा उपायों से अवगत कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीईओ ने कहा कि एअर इंडिया में यात्रियों, क्रू और एयरक्राफ्ट की सेफ्टी केवल प्राथमिकता नहीं है, यह उनकी अटूट प्रतिबद्धता और हमारे द्वारा लिए गए प्रत्येक निर्णय का आधार है। उन्होंने लिखा कि हम अपने ऑपरेशन को सुदृढ़ करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताना चाहते हैं।

    'नहीं मिली कोई समस्या'

    उन्होंने लिखा, 'एअर इंडिया ने अपने बोइंग 787-8 और 787-9 एयरक्राफ्ट के बेड़े का विस्तृत इंस्पेक्शन किया है। हम पुष्टि करते हैं कि इस दौरान कोई समस्या नहीं पाई गई है। कुछ इंटरनेशनल एयरलाइन की तरह हमने बोइंग 737 और 787-8 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच का भी इंस्पेक्शन किया। इसमें भी कोई समस्या नहीं मिली।'

    लेटर में लिखा है, 'हम रेगुलेटर्स के साथ मिलकर का काम करना जारी रखेंगे और इसमें पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारी हर कार्रवाई सुरक्षा और देखभाल के उच्चतम मानकों के अनुरूप हो। हमने एयरक्राफ्ट की विश्वसनीयता में सुधार लाने और डिले व व्यवधानों के प्रबंधन के तरीके को मजबूत करने के लिए अपग्रेड में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त ग्राउंड टाइम का भी लाभ उठाया।'

    कैंपबेल विल्सन ने आश्वस्त किया किया कि हर टेकऑफ स पहले ट्रेंड इंजीनियर्स और पायलस्ट द्वारा एयरक्राफ्ट की जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि 'हमारे पायलट, केबिन क्रू और इंजीनियर एयर इंडिया ट्रेनिंग अकेडमी में नियमित रूप से प्रशिक्षण लेते हैं।' एअर इंडिया ने 1 अक्टूबर तक फ्लाइट्स को पूरी तरह ऑपरेशनल करने का लक्ष्य रखा है।

    यह भी पढ़ें- इस वर्ष विमान के इंजन बंद होने की 6 घटनाएं आई सामने, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने संसद में दी जानकारी