एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर हुआ बड़ा एलान, जानिए कब से शुरू होगी पूरी तरह से सर्विस?
अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बाद एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं थीं। सीईओ कैंपवेल विल्सन ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पूरी तरह से शुरू हो जाएंगी जिससे परिचालन 12 जून से पहले की स्थिति में वापस आ जाएगा। सुरक्षा जांच के बाद उड़ानों को फिर से शुरू किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद से एअर इंडिया के विमानों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हालांकि अब धीरे-धीरे स्थिति पटरी पर लौटती दिख रही है। इस बीच बुधवार को एअरलाइन कंपनी एअर इंडिया के सीईओ कैंपवेल विल्सन ने बताया कि 1 अक्टूबर से कंपनी की सभी इंटरनेशनल फ्लाइटों की आवाजाही पूरी तरह से शुरू हो जाएगी।
उनके कहने का मतलब है कि 1 अक्टूबर से एअर इंडिया की फ्लाइटों की आवाजाही 12 जून से पहले की स्थिति में आ जाएगी। लंदन जाने वाली एआई 171 ने उड़ान भरने के 32 सेकेंड के बाद ही अपनी स्पीड खो दी और हवाई अड्डे से 2 किमी. दूर एक हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई। इस घटना में 274 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से एअर इंडिया ने इंटरनेशनल फ्लाइटों को आंशिक रूप से रोक दिया था।
जांच के लिए कई उड़ानों पर लगाई रोक
अहमदाबाद हादसे के बाद एअर इंडिया के इंटरनेशनल के साथ-साथ डोमेस्टिक उड़ानों पर भी असर पड़ा था। एअर इंडिया ने सुरक्षा जांच लंबित रहने तक अपनी इंटरनेशनल उड़ानों को रोक दिया था। भारत के नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने एअर इंडिया के साथ-साथ इंडिगो को भी व्यापक सुरक्षा ऑडिट करने का आदेश दिया है।
विल्सन ने ग्राहकों से क्या कहा?
16 जुलाई को एयर इंडिया ने कहा कि उसने सभी जांच पूरी कर ली है और उसे कोई महत्वपूर्ण समस्या नहीं मिली है। विल्सन ने आज दोपहर ग्राहकों से कहा, "यह संतुलित दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि हम प्रत्येक सत्यापन (प्रक्रिया) को पूरी तरह से पूरा करें और पूर्ण विश्वास के साथ सेवा पुनः शुरू करें।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।