Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Force: एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने वायु सेना के उप प्रमुख का पदभार संभाला: रक्षा मंत्रालय

    By Gurpreet CheemaEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Mon, 15 May 2023 04:10 PM (IST)

    एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने वायु सेना के उप प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। आशुतोष दीक्षित सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं। वे दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) के रूप में कार्य कर चुके हैं।

    Hero Image
    एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने वायु सेना के उप प्रमुख का पदभार संभाल लिया है।

    नई दिल्ली, एजेंसी। एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने वायु सेना के उप प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई है। उप प्रमुख के रूप में आशुतोष दीक्षित वायु सेना में नई खरीद और आपातकालीन शक्तियों के तहत सेवा के लिए किए जाने वाले अधिग्रहण की देखरेख करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित?

    आशुतोष दीक्षित सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं। वे दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) के रूप में कार्य कर चुके हैं। खास बात ये है कि 1982 में उन्हें लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था।

    उन्होंने मिग-21 और मिग-29 सहित विभिन्न लड़ाकू विमानों को उड़ाया है। पिछले 23 सालों से वे वायुसेना में अपनी सेवा देते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक अपने कार्यकाल में दीक्षित ने 20 से अधिक प्रकार के विमानों पर 3200 घंटे की उड़ान भरी है।

    फ्लाइंग इस्ट्रक्टर भी रह चुके हैं दीक्षित

    एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित वायु सेना टेस्ट पायलट स्कूल में इंस्ट्रक्टर भी रह चुके हैं, इसके अलावा नवगठित मिराज-2000 स्क्वाड्रन के सीओ और फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन के भी रह चुके हैं। बांग्लादेश में उन्होंने अपना स्टाफ कोर्स पूरा किया है।

    आशुतोष दीक्षित एक अनुशासित अधिकारी रहे हैं। उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। 2006 में 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति द्वारा उन्हें 'वायु सेना पदक' से सम्मानित किया गया था।