Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में वायु प्रदूषण हर साल ले रहा लाखों लोगों की जान, सांसों पर क्यों संकट बन रही हवा? पूरी रिपोर्ट

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 05:17 PM (IST)

    लैंसेट की रिपोर्ट वायु प्रदूषण के जानलेवा प्रभावों को उजागर करती है। रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण से लाखों लोगों की मौत हो रही है और गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं। भारत में स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए जीवाश्म ईंधन का उपयोग कम करना और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना आवश्यक है।

    Hero Image

    जानलेवा हुआ वायु प्रदूषण। (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले हफ्के लैंसेट की रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया जिसमें साल 2022 में वायु प्रदूषण के कारण भारत में 17 लाख लोगों की मौत हुई, जो साल 2010 के मुकाबले 38 फीसदी ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से लगभग 7.5 लाख मौतों के लिए अकेले जीवाश्म ईंधन जिम्मेदार थे, जिनमें से लगभग चार लाख मौतें कोयले से हुईं। वैश्विक स्तर पर, जीवाश्म ईंधन से जुड़े वायु प्रदूषण के कारण 25.2 लाख मौतें हुईं। यह निष्कर्ष ऐसे समय में आया है जब दिल्ली और उत्तर भारत के बड़े हिस्से एक बार फिर घने सर्दियों के धुंध की चपेट में हैं। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 360 को पार कर गया।

    दिल्ली में 2.5 का स्तर WHO के मानकों से 20 गुना ज्यादा

    कई इलाकों में पीएम 2.5 का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से 20 गुना ज्यादा था, जिसके कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत प्रतिबंध फिर से लागू करने पड़े। हालांकि स्वतंत्र अनुमान वर्षों से भारत को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में रखते रहे हैं, लेकिन सरकार का आधिकारिक रुख नहीं बदला है।

    WhatsApp Image 2025-11-09 at 16.23.06

    सरकार के पास नहीं कोई निर्णायक आंकड़े

    इस जुलाई में संसद में एक लिखित जवाब में, पर्यावरण मंत्रालय ने दोहराया कि "केवल वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों को स्थापित करने के लिए कोई निर्णायक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।" लेकिन लैंसेट के ताजा वैश्विक आकलन में संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। गंदी हवा, बढ़ता तापमान और जलवायु-जनित चरम सीमाएं मिलकर हमारे समय का सबसे बड़ा रोकथाम योग्य जन-स्वास्थ्य संकट पैदा कर रही हैं।

    चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

    • जीवाश्म ईंधन से परिवेशी पीएम 2.5: 25.2 लाख मौतें (2022)।
    • गंदे ईंधन से घरेलू प्रदूषण: 23 लाख मौतें (2022), जो उन गरीब परिवारों में केंद्रित हैं जो अभी भी बायोमास पर खाना बना रहे हैं।
    • जंगल की आग का धुआं: 1.54 लाख मौतें (2024), जो अब तक की सबसे ज्यादा है।

    जिन देशों ने कोयले का उपयोग कम किया, उन्हें लाभ हुआ। 2010 और 2022 के बीच, कोयले का उपयोग बंद करने वाले हाई इनकम वाले देशों में पीएम 2.5 से होने वाली मौतों में 5.8% की गिरावट दर्ज की गई। यह इस बात का सबूत है कि नीतियां कारगर हैं और भारत का सबसे तेज स्वास्थ्य लाभ स्वच्छ ऊर्जा और परिवहन में निहित है।

    इसे भी पढ़ें: स्वच्छता अभियान सरकार के लिए बना 'वरदान', कबाड़ बेचकर कमा लिए 800 करोड़ रुपये; 232 लाख वर्ग फीट हुआ खाली