Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलवर में दलित लड़के से की गई मारपीट, दबंगों ने थूक चाटने पर किया मजबूर

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:00 PM (IST)

    राजस्थान के अलवर में शराब के नशे में धुत दबंगों ने 11 वर्षीय दलित लड़के के साथ मारपीट की और उसे थूक चाटने के लिए मजबूर किया। दबंगों ने लड़के को पीटा पैरों में नाक रगड़वाई और खेत में ले जाकर चाकू की नोक पर कपड़े उतरवाए। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन दबंग फरार हो गए।

    Hero Image
    अलवर में दलित लड़के से की गई मारपीट (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर के खेड़ली में शराब के नशे में धुत दबंगों ने शुक्रवार शाम 11 वर्षीय दलित लड़के के साथ मारपीट की और उसे थूक चाटने पर मजबूर किया।

    घटना गांव के रास्ते में हुई, जहां दबंगों ने लड़के को न केवल पीटा, बल्कि पैरों में नाक भी रगड़वाई। इसके बाद उसे बाजरे के खेत में ले जाकर चाकू की नोक पर उसके कपड़े उतरवाए।

    बाइक से फरार हुए दबंग

    इस बीच घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण लड़के के स्वजनों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तीन दबंग मौके से बाइक पर फरार हो गए। लड़के ने बताया कि उसके साथ बिना किसी कारण बर्बरता की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शुरू की जांच

    स्वजनों ने खेड़ली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि दबंगों ने लड़के को जातिसूचक शब्द भी कहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    महाराष्ट्र: बीड में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, 6 की मौत