Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Leh: भूकंप से कांपी लेह और म्यांमार की धरती, नुकसान की खबर नहीं

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 07:18 AM (IST)

    लेह (Leh) में गुरुवार देर रात 12.30 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) की ओर से यह जानकारी दी गई।

    Hero Image
    Earthquake in Leh: भूकंप से हिली लेह की धरती, 3.8 मापी गई तीव्रता

    नई दिल्ली, एएनआइ। जम्मू कश्मीर के लेह  (Leh) में गुरुवार देर रात 12.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।  रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) की ओर से यह जानकारी दी गई। फिलहाल जान-माल को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इसके अलावा पड़ोसी देश म्यांमार में भी गुरुवार रात 11.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केेल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले माह की शुरुआत में भी लेह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई थी। एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अलची (Alchi) था।  इस साल मई में भी लद्दाख की धरती भूकंप के कारण कांपी थी। उस वक्त रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता मापी गई थी। लगातार दूसरे दिन 22 मई को भी लद्दाख में 3.6 रिक्टर स्केल की तीव्रता वालेे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र कारगिल से पूर्व में 46 किलोमीटर दूर था। विशेषज्ञों के अनुसार लद्दाख लगातार भूकंप का केंद्र बन रहा है। यही वजह है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गत वर्ष सितंबर महीने में 10 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

    पिछले साल के अक्टूबर  महीने की शुरुआत में ही भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलाजी के अनुसार 5.1 की तीव्रवाता वाले भूकंप का केंद्र पूर्वी लेह के 174 किलोमीटर दूर था।