Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था नौसेना मुख्यालय का कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; ऑपरेशन सिंदूर की दी थी जानकारी

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 02:04 AM (IST)

    दिल्ली स्थित नौसेना मुख्यालय से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, इस शख्स पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए वर्षों से जासूसी करने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी जासूसी करने का आरोप है। आरोपी व्यक्ति का नाम विशाल यादव है जो नौसेना मुख्यालय में क्लर्क का काम करता था।

    Hero Image

    पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था नौसेना मुख्यालय का कर्मचारी, गिरफ्तार (फोटो- एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली स्थित नौसेना मुख्यालय से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, इस शख्स पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए वर्षों से जासूसी करने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी जासूसी करने का आरोप है। नौसेना मुख्यालय में क्लर्क और हरियाणा निवासी विशाल यादव को राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने खंगाले मोबाइल रिकॉर्ड

    उसके सेलफोन से मिले डेटा से पता चला है कि विशाल यादव ने नौसेना और अन्य रक्षा इकाइयों से जुड़ी गोपनीय जानकारी एक महिला को मुहैया कराई थी, जो पाकिस्तानी हैंडलर थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि राजस्थान की सीआईडी खुफिया इकाई लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा की जा रही जासूसी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

    उन्होंने बताया कि निगरानी के दौरान उनकी नजर विशाल यादव पर पड़ी, जो सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की एक महिला हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में था। अधिकारी ने बताया कि खुद को प्रिया शर्मा बताने वाली यह महिला उसे रणनीतिक महत्व की गोपनीय जानकारी निकालने के लिए पैसे दे रही थी।

    विशाल यादव ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था

    प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विशाल यादव ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था और उसे अपने नुकसान की भरपाई के लिए पैसों की जरूरत थी। अधिकारी ने बताया कि वह क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग अकाउंट और सीधे अपने बैंक खातों के जरिए पैसे प्राप्त कर रहा था।

    विशाल यादव से जयपुर स्थित केंद्रीय पूछताछ केंद्र में विभिन्न खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है और कितनी संवेदनशील जानकारी लीक हुई है।

    सोशल मीडिया के माध्यम से फंसा रहा पाकिस्तान

    इस गिरफ्तारी से एक बार फिर जासूसी गिरोहों में सोशल मीडिया की अहम भूमिका उजागर हुई है। सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधि के प्रति सतर्क रहें और तुरंत इसकी सूचना दें।