अंडमान और निकोबार द्वीप में देर रात कांपी धरती, 6.2 तीव्रता का आया भूकंप
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार भूकंप समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में आया। हालांकि किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। अंडमान सागर में भूकंप का खतरा बना रहता है।

रॉयटर्स, नई दिल्ली। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रायटर्स ने जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के हवाले से बताया कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई।
भूकंप समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में आया। हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
अंडमान सागर और उसके आसपास के द्वीप क्षेत्र भूकंपीय रूप से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं और सुनामी का भी खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें- Gurugram News: भूकंप और औद्योगिक दुर्घटनाओं के हालात में बचाव के लिए साइबर सिटी में होगी मॉक ड्रिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।