Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडमान और निकोबार द्वीप में देर रात कांपी धरती, 6.2 तीव्रता का आया भूकंप

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:05 AM (IST)

    अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार भूकंप समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में आया। हालांकि किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। अंडमान सागर में भूकंप का खतरा बना रहता है।

    Hero Image
    अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।(फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, नई दिल्ली। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रायटर्स ने जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के हवाले से बताया कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में आया। हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

    अंडमान सागर और उसके आसपास के द्वीप क्षेत्र भूकंपीय रूप से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं और सुनामी का भी खतरा बना रहता है।

    यह भी पढ़ें- Gurugram News: भूकंप और औद्योगिक दुर्घटनाओं के हालात में बचाव के लिए साइबर सिटी में होगी मॉक ड्रिल