Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली, दूसरी और तीसरी पत्नी के बीच उलझी थी हत्या की गुत्थी; पुलिस ने ऐसे खोली पोल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:06 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भैयालाल रजक की हत्या का खुलासा हुआ है। 60 वर्षीय भैयालाल की तीसरी पत्नी ने प्रेमी और मजदूर के साथ मिलकर हत्या की। भैयालाल की दूसरी पत्नी ने कुएं में शव देखा था। जांच में पता चला कि तीसरी पत्नी मुन्नी के प्रेमी लल्लू से अवैध संबंध थे।

    Hero Image
    मर्डर केस में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में 31 अगस्त को 60 वर्षीय भैयालाल रजक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। भैयालाल की तीसरी पत्नी ने अपने प्रेमी और एक मजदूर की मदद से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। भैयालाल का शव उसकी दूसरी पत्नी ने घर के पीछे कुएं में देखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि दूसरी और तीसरी पत्नी आपस में सगी बहनें हैं। डीआइजी सविता सोहाने ने बताया कि दूसरी पत्नी गुड्डी ने कोतवाली में सूचना दी कि ग्राम सकरिया में उसके पति का शव कुएं में पड़ा है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें सिर पर गंभीर चोट के कारण मृत्यु की पुष्टि हुई।

    तीसरी पत्नी के थे प्रेम संबंध

    जांच के दौरान पुलिस ने भैयालाल की तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक, उसके प्रेमी लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाह और मजदूर धीरज कोल को गिरफ्तार किया।

    सोहाने के अनुसार भैयालाल के पास कीमती पैतृक जमीन थी, जिसे वह बेचना चाहता था। इसके लिए लल्लू का भैयालाल के घर आना-जाना था। इसी दौरान मुन्नी और लल्लू के बीच प्रेम संबंध कायम हुए।

    भैयालाल ने कर रखी थीं तीन शादियां

    30 अगस्त को तीनों ने मिलकर भैयालाल की हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। भैयालाल की तीन शादियां हुई थीं। पहली पत्नी छोड़कर चली गई थी। वर्तमान में उसकी दो पत्नियां थीं। दूसरी पत्नी गुड्डी को कोई संतान ना होने से उसने उसकी छोटी बहन मुन्नी से शादी कर ली थी, जिससे दो संतान हैं।

    यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में दिल दहलाने वाली घटना, छह युवकों ने शिक्षामित्र की बेटी को जिंदा फूंका