Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है APAAR ID, स्टूडेंट और टीचर्स के लिए क्यों है फायदेंमंद, कैसे करना होगा अप्लाई? यहां जानें सबकुछ

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के लिए एपार आईडी (APAAR ID) नामक एक अनूठी पहल शुरू की है जो 12 अंकों का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम है। यह छात्रों के शैक्षिक रिकॉर्ड को एक जगह सुरक्षित रखेगा जिससे स्कूल बदलने नौकरी के लिए आवेदन करने या उच्च शिक्षा में दाखिला लेने में आसानी होगी। डिजी लॉकर से जुड़ी यह प्रणाली शैक्षिक परिणामों और छात्रवृत्तियों की निगरानी में भी मदद करती है।

    Hero Image
    यह डिजिटल युग में शिक्षा को और पारदर्शी बनाने का एक शानदार कदम है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय छात्रों के लिए एक अनोखी पहल लेकर आया है। इस पहल का नाम एपार आईडी (Automated Permanent Academic Account Registry) है।

    यह 12 अंकों की यूनिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम है। यह हर छात्र के शैक्षिक सफर को आसान और सुचारू बनाने के लिए डिजाइन की गई है। चाहे स्कूल बदलना हो, नौकरी के लिए आवेदन करना हो या उच्च शिक्षा में दाखिला लेना हो, एपार आईडी आपके शैक्षिक रिकॉर्ड को एक जगह सुरक्षित रखेगी। यह डिजिटल युग में शिक्षा को और पारदर्शी बनाने का एक शानदार कदम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    APAAR ID न केवल छात्रों के लिए बल्कि अभिभावकों और शिक्षण संस्थानों के लिए भी फायदेमंद है। यह सिस्टम डिजी लॉकर के साथ जुड़ी हुई है। इससे आपके सभी शैक्षिक दस्तावेज को सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध रहते हैं।

    क्या है APAAR ID की खासियत?

    APAAR ID आपके शैक्षिक जीवन का एक डिजिटल दस्तावेज़ है। इसमें आपके कोर्स, ग्रेड, सर्टिफिकेट, और उपलब्धियों का पूरा ब्योरा सुरक्षित रहता है। यह डिजी लॉकर के साथ जुड़ा होने के कारण आपके दस्तावेज हमेशा आपके पास रहते हैं। चाहे आप कहीं भी हों, आप अपने रिकॉर्ड आसानी से देख सकते हैं।

    इसके अलावा, यह प्रणाली शैक्षिक परिणामों, छात्रवृत्तियों और अन्य लाभकारी योजनाओं की निगरानी और मूल्यांकन में भी मदद करती है। यह एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) और विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) के साथ मिलकर काम करती है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायता मिलती है।

    एपार आईडी में डेटा की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। आपके शैक्षिक रिकॉर्ड केवल आपके खाते के माध्यम से ही देखे जा सकते हैं। यह प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित और गोपनीय है। इससे आपका डेटा गलत हाथों में नहीं जाता।

    APAAR ID के लिए आवेदन कैसे करें?

    APAAR ID बनवाने के लिए सबसे पहले अभिभावकों को अपने बच्चे के स्कूल में जाना होगा। वहां स्कूल प्रशासन आपको एपार आईडी के बारे में पूरी जानकारी देगा। यह प्रक्रिया बेहद आसान और सुविधाजनक है।

    इसके बाद, अभिभावकों को एक सहमति पत्र (कंसेंट फॉर्म) भरना होगा। इसमें वे अपने बच्चे की एपार आईडी बनाने की अनुमति देंगे। यह फॉर्म स्कूल में ही उपलब्ध होगा।

    Consent Form जमा करने के बाद, यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (UDISE) के जरिए छात्र की APAAR ID बनाई जाएगी। यह आईडी डिजी लॉकर अकाउंट में भेजी जाएगी। जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    APAAR ID बनाने के लिए कुछ दस्तावेजों की दरकार होगी, मसलन यूडीआईएसई+ यूनिक स्टूडेंट आइडेंटिफायर (PEN), छात्र का नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, माता का नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड के अनुसार नाम, और आधार नंबर। इन सभी जानकारी को सही तरीके से भरना जरूरी है, ताकि APAAR ID सफलतापूर्वक जेनरेट किया जा सके।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में आतंकी संगठन के ठिकानों पर NIA के छापे, डिजिटल डिवाइस समेत कई संदिग्ध सामग्री जब्त