आसाराम को चौथी बार मिली राहत, गुजरात हाईकोर्ट ने बढ़ाई जमानत अवधि
आजीवन कारावास की सजा काट रहे रेप के दोषी आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट से एक बार फिर राहत मिली है । कोर्ट ने उसे चौथी बार मेडिकल ग्राउंड पर 3 सितंबर तक अंतरिम जमानत दी है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने 21 अगस्त और राजस्थान हाईकोर्ट ने 29 अगस्त तक अंतरिम जमानत दी थी। गुजरात हाईकोर्ट की ओर से पूर्व में जमानत दी गई।

जागरण संवाददाता, जोधपुर। आजीवन कारावास की सजा काट रहे रेप के दोषी आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट से एक बार फिर राहत मिली है । कोर्ट ने उसे चौथी बार मेडिकल ग्राउंड पर 3 सितंबर तक अंतरिम जमानत दी है।
इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने 21 अगस्त और राजस्थान हाईकोर्ट ने 29 अगस्त तक अंतरिम जमानत दी थी। गुजरात हाईकोर्ट की ओर से पूर्व में दी गई अंतरिम जमानत अवधि खत्म होने से पहले आसाराम ने अर्जी दाखिल की थी।
आसाराम सोमवार को अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल पहुंचा था
याचिका पर सुनवाई के दौरान आसाराम के वकील ने उसकी मेडिकल रिपोर्ट पेश की , जिनमें उसकी सेहत को गंभीर बताया इस आधार गुजरात हाईकोर्ट ने उसे राहत दे दी। आसाराम सोमवार को अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल पहुंचा था ।
आसाराम को मेडिकल जांच के आधार पर मिली जमानत
राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार मेडिकल बोर्ड गठित कर आसाराम की मेडिकल जांच की गई थी ।राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की ओर से 8 अगस्त को दायर अपील पर सुनवाई के बाद उसकी अंतरिम जमानत को 29 अगस्त तक बढ़ाया था ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।