Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सेना के खून पर अपना मुनाफा कमाना बंद करो', भारत-पाकिस्तान मैच के एलान पर सरकार पर बरसा विपक्ष

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 01:52 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर देश में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि यह पहलगाम आतंकी हमले के कुछ ही महीनों बाद होने वाला है। विपक्ष ने इस मैच का विरोध किया है और खेलों में भी पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग की है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विरोध जताया है।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारत में राजनीतिक बवाल। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा पर तनाव और एक पहलगाम आतंकवादी हमले के कुछ ही महीनों बाद होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर देश में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।

    पहलगाम आतंकी हमले के महज चार महीने बाद होने वाले इस मैच के खिलाफ विपक्ष ने भारी विरोध जताया है, जिसमें खेलों में भी पाकिस्तान के बहिष्कार की लगातार मांग की जा रही है।

    हाल ही में, इंग्लैंड में आयोजित विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया गया था, क्योंकि कई रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ी- हरभजन सिंह, इरफान पठान और शिखर धवन ने पहलगाम हमले का हवाला देते हुए मैच नहीं खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, किसने क्या कहा?

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "प्रिय बीसीसीआई, याद रखिए हम सभी भारतीय क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत का विरोध करेंगे, चाहे आप इसे किसी भी देश में लेकर चले जाएं। भारतीयों और भारतीय सशस्त्र बलों के खून पर अपना मुनाफा बंद कीजिए। एक तरफ भारत के सीडीएस कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और दूसरी तरफ आप अपनी खून की कमाई कमाने के लिए दौड़ पड़े हैं।"

    झारखंड के लोहरदगा से लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने कहा, "कई लोग कहते हैं कि खेलों को राजनीति या बाकी सब चीजों से अलग रखा जाना चाहिए, लेकिन पाकिस्तान की हरकतों से पूरे देश की देशभक्ति और राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई हैं। हमें उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बाद ही आगे कदम उठाना चाहिए।"

    मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्या कहा?

    पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, "मेरा मानना है कि अगर आप द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी नहीं खेलने चाहिए। लेकिन सरकार और बोर्ड जो भी फैसला करेंगे, वही होगा।"

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK मैच को लेकर BCCI की हो रही है फजीहत, फैंस बोले- 'करगिल विजय दिवस पर ये...'