Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam News: धुबरी में सांप्रदायिक तनाव के बाद एक्शन में सीएम हिमंत, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 04:00 PM (IST)

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की। इसमें उन्होंने कहा कि धुबरी में एक सांप्रदायिक ग्रुप मंदिरों को क्षति पहुंचाने की नीयत से सक्रिय हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शूट एट साइट का आदेश दिया गया है।

    Hero Image
    धुबरी में मंदिर के बाहर मांस फेंके जाने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया था (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम के धुबरी में रविवार को मंदिर के बाहर मांस फेंके जाने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। सोमवार को कस्बे में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया और स्थिति इतनी बिगड़ी गई थी कि इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की। इसमें उन्होंने कहा कि धुबरी में एक सांप्रदायिक ग्रुप मंदिरों को क्षति पहुंचाने की नीयत से सक्रिय हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शूट एट साइट का आदेश दिया गया है।

    'खुद करूंगा मंदिर की पहरेदारी'

    सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद सीएम हिमंत ने धुबरी का दौरा किया और अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

    उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'इस बार ईद पर कुछ असामाजिक तत्वों ने धुबरी के हनुमान मंदिर में गौ मांस फेंककर घृणित और निंदनीय अपराध किया! आगामी ईद पर अगर आवश्यकता पड़ी, तो मैं खुद रात भर हनुमान बाबा के मंदिर में पहरेदारी करूंगा।'

    बता दें कि असम के धुबरी जिले को लेकर इसके पहले भी विवाद हो चुका है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में एक संबोधन के दौरान धुबरी की तुलना मिनी बांग्लादेश से कर दी थी। इसके बाद विपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा था।

    यह भी पढ़ें: 'गोमांस को हिंदुओं के खिलाफ बनाया जा रहा हथियार', सीएम हिमंत सरमा ने इस बात का दिया हवाला