Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam Flood: असम में बाढ़ से हालात खराब, पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित; सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 10:03 PM (IST)

    मौसम विभाग ने असम के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार उदलगुरी जिले के तामुलपुर में बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी बेकी तीन स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

    Hero Image
    असम में बाढ़ से हालात खराब (फोटो: एएफपी)

    गुवाहटी, पीटीआई। असम में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है। बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और राज्य के 12 जिलों के पांच लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से कई नए इलाके जलमग्न हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    खतरे के निशान से ऊपर बह रही बेकी नदी

    ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी बेकी तीन स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बारपेटा, दरांग, कामरूप मेट्रोपालिटन, कोकराझार और नलबाड़ी जिलों में कई स्थानों पर शहरी इलाके भी जलमग्न हो गए हैं।

    राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, उदलगुरी जिले के तामुलपुर में बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    अबतक कितनी फसल हुई चौपट?

    बक्सा, बारपेटा, दरांग, धेमाजी, धुबरी, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिले में बाढ़ के कारण अभी तक 1,19,800 लोग प्रभावित हुए हैं। 1,366 गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। प्रशासन ने सात जिलों में 84 राहत शिविर बनाए है। पूरे असम में 14,091.90 हेक्टेयर खेत में लगी फसल बाढ़ के कारण चौपट हो गई है।