Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: प्रेमी संग बार-बार भाग जाती थी पत्नी और मैं चुप रहा...', तलाक के बाद पति ने दूध से किया स्नान

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:28 PM (IST)

    असम के नलबाड़ी जिले में माणिक अली नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से कानूनी तौर पर तलाक मिलने के बाद दूध से स्नान किया। माणिक ने बताया कि उसकी पत्नी कई बार अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी और दो बार उसके साथ भाग भी चुकी थी। परिवार में शांति बनाए रखने के लिए वह चुप रहे लेकिन बाद में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया।

    Hero Image
    असम में पत्नी से तलाक लेने के बाद माणिक अली ने दूध से स्नान किया।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  पिछले कुछ महीनों में कई ऐसी घटनाएं घट चुकी है, जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वहीं, कई ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं, जहां पति अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिज अफेयर से परेशान है। इसी बीच असम में एक ऐसी घटना घटी है, जो काफी हैरान करने वाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राज्य के नलबाड़ी जिले के निवासी माणिक अली ने अपनी पत्नी को कानूनी तौर पर तलाक देने के बाद दूध से स्नान किया। माणिक अली ने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ कई बार पकड़ी गई।

    प्रेमी के साथ दो बार भाग चुकी थी पत्नी:  माणिक अली

    हालांकि, परिवार की शांति के लिए वो हमेशा खामोश रहते थे। उनकी पत्नी पहले भी कम से कम दो बार घर से भाग चुकी थी, जिसके बाद दंपती ने आपसी सहमति से कानूनी रूप से तलाक लेने का निर्णय लिया।

    तलाक के बाद माणिक ने दूध से क्यों किया स्नान?

    माणिक अली के दूध से स्नान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ली अपने घर के बाहर प्लास्टिक की चादर पर चार बाल्टी दूध के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। वह एक के बाद एक बाल्टी से नहाते हैं और अपने तलाक का जश्न मनाते हैं। अली ने कहा कि आज का दिन जश्न मनाने के लिए हैं क्योंकि आखिरकार आज उन्हें आजादी मिल गई है।

    पूरी खबर पढ़ें: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति पहुंचा बॉम्बे HC; लड़के की DNA टेस्ट की लगाई गुहार तो जज ने लगा दी पिता की क्लास