Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब क्या करेंगे घुसपैठिए? असम में अ़डल्ट्स का नहीं बनेगा आधार कार्ड, सीएम सरमा का बड़ा एलान

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:23 PM (IST)

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली बार आधार कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। यह निर्णय घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता मिलने से रोकने के लिए लिया गया है। हालांकि चाय बागान मजदूरों अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को एक वर्ष तक आधार कार्ड मिलते रहेंगे।

    Hero Image
    असम सीएम सरमा ने घुसपैठिओं का किया ऐसा इतंजाम। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पहली बार आधार कार्ड नहीं मिलेगा। यह एहतियाती कदम घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता मिलने से रोकने के लिए उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए हिमंत ने कहा कि अगर किसी को अभी तक आधार कार्ड नहीं मिला है, तो उसे एक सितंबर से केवल एक महीने का समय दिया जाएगा, ताकि वह आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सके। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अक्टूबर से पहली बार आधार कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।

    इन लोगों को मिलते रहेंगे आधार कार्ड

    हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के चाय जनजाति (चाय बागान मजदूरों), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को अगले एक वर्ष तक नए आधार कार्ड मिलते रहेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार, आधार नामांकन के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।

    सिर्फ दुर्लभतम मामलों में जारी किया जाएगा वयस्कों का आधार कार्ड

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम पिछले एक साल में बांग्लादेश से घुसपैठ से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अगर कोई भारतीय वयस्क नागरिक आधार कार्ड हासिल करने से छूट जाता है, तो वह संबंधित जिला आयुक्त को आवेदन कर सकता है। जिला आयुक्त उसकी पहचान सत्यापित करेंगे और ''दुर्लभतम'' मामलों में आधार कार्ड जारी किया जाएगा।

    असम में जारी हुए 103 प्रतिशत आधार कार्ड

    असम में आम लोगों को 103 प्रतिशत आधार कार्ड जारी हो चुका है। इसका अर्थ है कि कोई भी व्यक्ति नहीं बचा है और कार्डों की संख्या कुल लोगों की संख्या से अधिक हो गई है। हालांकि, चाय बागान मजदूरों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए यह आंकड़ा 96 प्रतिशत है, जिसका अर्थ है कि इन समूहों के सभी लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है।

    हिमंत ने कहा कि पिछले एक साल से हम नियमित रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ रहे हैं और उन्हें वापस खदेड़ रहे हैं। कल हमने सात लोगों को वापस खदेड़ा। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली बार आधार कार्ड जारी नहीं करना एक एहतियाती उपाय है, ताकि कोई अवैध विदेशी भारतीय नागरिक न बन सके। राज्य में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए वयस्कों को पहली बार आधार कार्ड नहीं देने का यह निर्णय स्थायी होगा।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: 'वोटर लिस्ट में हैं मृत लोगों के नाम', CM हिमंता ने असम में की SIR की मांग; बताया 100% वोटिंग के पीछे का राज