असम में बवाल, भीड़ के हमले में 14 पुलिसकर्मी घायल; वाहनों में तोड़फोड़
असम के ग्वालपाड़ा जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें सकोवर अली नामक एक युवक की मौत हो गई। होजाई जिले में भीड़ ने पुलिस दल पर हमला किया जिससे 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने इस घटना में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

एएनआई, गुवाहाटी। असम के ग्वालपाड़ा जिले में पिछले महीने प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को लेकर चलाए गए अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। पुलिस की गोलीबारी के दौरान एक 19 वर्षीय युवक सकोवर अली की मौत हो गई थी।
वहीं, होजाई जिले में भीड़ द्वारा पुलिस दल पर हमला करने और सुरक्षाकर्मियों के वाहनों में तोड़फोड़ करने के बाद कम से कम 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
असम पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) अखिलेश सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अब तक इस घटना में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अखिलेश सिंह ने कहा, "कल (12 अगस्त) को एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी समेत कम से कम 14 पुलिसकर्मी भीड़ के हमले में घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एक भारी वाहन और चालक को हिरासत में ले लिया। जब पुलिस की एक टीम चालक को बचाने के लिए मौके पर पहुंची, तो कुछ लोगों की पुलिस टीम से बहस हो गई और उनमें से कुछ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। कई और लोग इलाके में आ गए और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों पर हमला किया। इस घटना में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए और तीन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।"
अकारण बेटे पर चलाई गई गोली: सकोवर अली की मां
बता दें कि गुवाहाटी हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय को मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को सौंपे गए पत्र में सकोवर अली की मां नचिरन बीबी ने गोलीबारी को अकारण और अत्यधिक बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।