जयपुर में हुई अस्ताना एयरलाइंस की आपात लैंडिंग, दिल्ली में मौसम खराब होने से किया गया डायवर्ट
कजाकिस्तान के अल्माटी से दिल्ली जा रहे अस्ताना एयरलाइंस के विमान को मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आपात स्थिति में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। दिल्ली में खराब मौसम के कारण विमान को वहां उतरने में असफलता का सामना करना पड़ा जिसके चलते दिल्ली हवाई अड्डा प्राधिकरण ने इसे जयपुर के लिए डायवर्ट किया। इंडिगो का विमान भी खराब मौसम के कारण डायवर्ट किया गया।
जागरण संवाददाता, जयपुर। कजाकिस्तान के अल्माटी से दिल्ली जा रहे अस्ताना एयरलाइंस के विमान को मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आपात स्थिति में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।
दिल्ली में खराब मौसम के कारण विमान को वहां उतरने में असफलता का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दिल्ली हवाई अड्डा प्राधिकरण ने इसे जयपुर के लिए डायवर्ट किया।
जानकारी के अनुसार, एयर अस्ताना का विमान केसी-307 ने सुबह 6:50 बजे अल्माटी से उड़ान भरी थी। लगभग तीन घंटे बाद जब यह दिल्ली के निकट पहुंचा, तब मौसम की खराबी के कारण इसे उतारा नहीं जा सका।
बाद में मौसम साफ होने पर विमान ने 12:40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी और 1:30 बजे वहां सुरक्षित लैं¨डग की। इसी तरह, हैदराबाद से जोधपुर आ रहा इंडिगो का विमान भी खराब मौसम के कारण डायवर्ट किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।