Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बनास डेयरी सहकारिता का सफल मॉडल', अमित शाह ने आटोमैटिक पनीर प्लांट का किया लोकार्पण

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 11:13 PM (IST)

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एशिया की सबसे बडी बनास डेयरी को सहकारिता का सफल माडल बताते हुए कहा कि यह डेयरी 400 रुपये से शुरु होकर 24 ...और पढ़ें

    Hero Image

    केंद्रीय मंत्री शाह ने किया बनास डेयरी की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एशिया की सबसे बडी बनास डेयरी को सहकारिता का सफल माडल बताते हुए कहा कि यह डेयरी 400 रुपये से शुरु होकर 24 हजार करोड रुपये के कारोबार तक पहुंची है। यह सफलता किसानों और पशुपालकों की मेहनत का परिणाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह ने विश्वास जताया कि आगामी पांच वर्षों में पशुपालकों की आय में 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी।शाह ने शनिवार को बनास डेयरी के अध्यक्ष एवं गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत की और बनास डेयरी की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

    उन्होंने कहा कि बनास डेयरी का सहकारिता माडल देश-विदेश के लिए प्रेरणास्त्रोत है।शाह ने स्वर्गीय गलबाभाई के सपने को पूरा करने के लिए बनास के लोगों की सराहना की, जिन्होंने 1986 में केवल आठ गांवों से दूध संग्रहण की शुरुआत की थी। महज 400 रुपये से शुरु हुई यह यात्रा 24 हजार करोड़ के व्यापार तक पहुंची है।

    उन्होंने श्वेतक्रांति 2.0 को सफल बनाने और 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। शाह ने वाव-थराद जिले के सणादर डेयरी में बनास रेडियो स्टेशन, पोटैटो प्लांट और आइसक्रीम प्लांट का निरीक्षण किया।

    उन्होंने संसदीय सलाहकार समिति के सदस्यों और बनास डेयरी के निदेशक मंडल के साथ सहकारिता पर चर्चा की। गौरतलब है कि जनवरी 2026 में देश की 250 से अधिक डेयरी के चेयरमैन और एमडी बनास माडल को देखने बनासकांठा आएंगे।

    इन योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

    1. सणादर में 440 करोड़ रुपये की लागत से 150 टन क्षमता के दूध पाउडर प्लांट का शिलान्यास
    2. बनास डेयरी के 20 टन क्षमता वाले आटोमैटिक पनीर प्लांट का लोकार्पण
    3. 45 करोड़ रुपये की लागत वाले चीज प्रोसेसिंग प्रोटीन पाउडर प्लांट का लोकार्पण

    आगथला में स्थापित किया गया है बायो सीएनजी प्लांट

    आगथला में बनास डेयरी और सुजुकी इंडिया ने मिलकर 58.67 करोड़ रुपये की लागत से बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया है। यह प्लांट गोबर से सीएनजी बनाता है। इस प्लांट के लिए एक रुपये प्रति किलो की दर से पशुपालकों से गोबर खरीदा जाता है। प्रतिदिन एक लाख किलो गोबर प्रोसेस किया जाता है।