Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ में कर्नाटक सरकार ने बढ़ाई मुआवजा राशि, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 25-25 लाख रुपये
बेंगलुरु में आरसीबी के जश्न के दौरान भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलने वाले मुआवजे की राशि सरकार ने बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुआवजे की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है। आरसीबी को आईपीएल में 18 साल बाद फाइनल में जीत मिली थी जिसके उपलक्ष्य में चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया था।

पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु में आरसीबी के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गई थी। अब सरकार ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलने वाले मुआवजे की राशि बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुआवजे की राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया है।
इसके पहले सरकार ने यह राशि 10 लाख रुपये घोषित की थी। बता दें कि आरसीबी को आईपीएल में 18 साल बाद फाइनल में जीत मिली थी। इसके उपलक्ष्य में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन कुप्रबंधन की वजह से भगदड़ मच गई।
11 लोगों की हुई थी मौत
इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 'सिद्दरमैया ने भगदड़ में मारे गए लोगों के स्वजनों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आदेश दिया है। इससे पहले सरकार ने प्रत्येक को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।'
पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चार अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा और बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त अभियान चलाकर इन अधिकारियों को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दुबई जाते समय बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किए गए आरसीबी के विपणन और राजस्व प्रमुख निखिल सोसले ने कर्नाटक हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी। लेकिन, हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इन्कार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।