Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश का पुलिस अधिकारी ही निकला घुसपैठिया, BSF ने पकड़कर बंगाल पुलिस को सौंपा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:28 PM (IST)

    बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद कट्टरपंथियों के बढ़ते खतरे से डरे एक बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ ने गिरफ्तार किया। आरिफ जमां नामक यह अधिकारी अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहा था अधिकारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बांग्लादेश में पिछले साल तख्तापलट के बाद कट्टरपंथियों के बढ़ते उपद्रव के मद्देनजर जान बचाने के लिए डर से भाग कर भारत आ रहे बांग्लादेशी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को शनिवार को बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ ने गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा चौकी हकीमपुर इलाके से 143वीं बटालियन के जवानों ने उसे दोपहर करीब तीन बजे गिरफ्तार किया। वह अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों से पता चला है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी का नाम संभवत: आरिफ जमां है। वह बांग्लादेश के रंगपुर क्षेत्र के निवासी हैं।

    अवैध तरीके से पार कर रहा था बॉर्डर

    बीएसएफ ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय स्वरूपनगर थाने के हवाले कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, उक्त व्यक्ति दोपहर के समय अवैध तरीके से सीमा पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों को संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर रुकने के लिए ललकारा, तो उन्होंने भागने की कोशिश की।

    तभी बीएसएफ की क्यूआरटी टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उक्त व्यक्ति बांग्लादेश पुलिस में वरिष्ठ अधिकारी हैं। सूत्रों के अनुसार, आशंका है कि पिछले साल पड़ोसी देश में तख्तापलट के बाद से जिस तरह वहां आतंकी समूहों व कट्टरपंथी तत्वों का प्रभाव बढ़ा है और हाल में जिस तरह से वहां पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है, उसी से डरकर जान बचाने के लिए वे यहां आ रहे थे।

    मालूम हो कि शेख हसीना के शासनकाल में जिन पुलिस अधिकारियों ने कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की थी, तख्तापलट के बाद अब उन अधिकारियों को वहां निशाना बनाया जा रहा है। ऐसी कई घटनाएं वहां हाल में सामने आई है। उक्त पुलिस अधिकारी के भागकर सीमा पार करने की कोशिश के पीछे यही कारण बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों, बौद्ध के खिलाफ बढ़ा अत्याचार, यौन हिंसा महामारी की तरह फैल रही