इन चार बैंकों ने घटा दिया ब्याज दर, अब कम हो जाएगी EMI; ग्राहकों को होगा कई और फायदा
आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा एचडीएफसी बैंक पंजाब नेशनल बैंक और यूको बैंक जैसे प्रमुख बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में 50 आधार अंक तक की कमी की है। इस कटौती से होम ऑटो और पर्सनल लोन की ईएमआई में कमी आएगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो रेट से जुड़े कर्ज में 50 आधार अंक की कटौती की है।

पीटीआई, नई दिल्ली। आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कटौती का बैंकों ने भी ग्राहकों को इसका लाभ देना शुरू कर दिया है। अब सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के चार बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में 50 आधार अंक तक की कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद होम, ऑटो और पर्सनल जैसे विभिन्न लोन की मासिक किस्त (EMI) में कमी आने का रास्ता साफ हो गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने रेपो रेट से जुड़े कर्ज के ब्याज में 50 आधार अंक की कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद बैंक की रेपो-आधारित ब्याज दर (आरआरएलआर) 8.15 प्रतिशत हो गई है। BOB ने अपने ग्राहकों को आरबीआई की रेपो रेट में कटौती का पूरा लाभ दिया है।
ब्याज दरों में बैंकों ने की कटौती
वहीं, निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कास्ट ऑफ फंड-बेस्ट लेंडिंग दर (एमसीएलआर) में 10 आधार अंक की कटौती की है। एक कटौती के बाद बैंक की एक महीने के लोन पर ब्याज दर घटकर 8.90 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह तीन महीने के लोन पर 8.95 प्रतिशत और छह महीने व एक वर्ष के लोन पर ब्याज की दर घटकर 9.05 प्रतिशत रह गई है। दो और तीन वर्ष के कर्ज पर ब्याज की दर 9.20 प्रतिशत से घटकर 9.10 प्रतिशत रह गई है।
BOB ने ग्राहकों को दी राहत
बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरों में कटौती सात जून से प्रभावी हो गई है। आईएएनएस के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने रेपो-आधारित लोन पर ब्याज की दरों में 50 आधार अंक कटौती की है। इस कटौती के बाद बैंकों की आरआरएलआर 8.85 प्रतिशत से घटकर 8.35 प्रतिशत हो गई है।
हालांकि, बैंक ने अपने बेस रेट और मार्जिनल कास्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को अपरिवर्तित रखा है। यूको बैंक ने अपना अलग रास्ता अपनाते हुए सभी अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर में 10 आधार अंक की कटौती की है। इस कटौती के बाद यूको बैंक की एक महीने की एमसीएलआर घटकर 8.35 प्रतिशत, तीन महीने के लोन पर 8.5 प्रतिशत, छह महीने और एक वर्ष की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर घटकर 8.8 प्रतिशत और नौ प्रतिशत रह गई है।
पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक की ब्याज दरों में कटौती 10 जून से प्रभावी होगी। इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया आरआरएलआर को 50 आधार अंक घटाकर 8.85 प्रतिशत से 8.35 प्रतिशत कर चुका है।
आरबीआई ने 50 आधार अंक घटाया था रेपो रेट
आरबीआई ने बीते सप्ताह ही रेपो रेट में 50 आधार अंक की कटौती की थी। इस कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 5.50 प्रतिशत रह गई है। 2025 में अब तक तीन बार में आरबीआई रेपो रेट में 100 आधार अंक या एक प्रतिशत की कटौती कर चुका है।
पिछली बैठक में आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 100 आधार अंक या एक प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। इस कदम से बैंकों के पास नकदी की उपलब्धता बढ़ेगी। रेपो दर वह दर होती है जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।