Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में चाय बागान में घटी भयावह घटना, महिला पर भालू ने अचानक किया हमला; अस्पताल में भर्ती

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 09:46 PM (IST)

    तमिलनाडु के कोटागिरी में एक चाय बागान में काम कर रही 60 वर्षीय महिला पर भालू ने हमला कर दिया। चाय पत्ती तोड़ते समय झाड़ियों में छिपे भालू ने उस पर अचानक हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने और उसे जंगल में वापस भेजने के लिए प्रयासरत है।

    Hero Image

    चाय बागान में भालू का आतंक महिला बुरी तरह घायल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के कोटागिरी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब चाय बागान में काम करने वाली 60 वर्षीय महिला पर अचानक एक भालू ने हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाय पत्ती तोड़ते वक्त भालू ने किया हमला

    घटना कोटागिरी के एक चाय बागान की है, जहां भालू झाड़ियों में छिपा हुआ था। जैसे ही महिला पत्तियां तोड़ने पहुंची, भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में महिला के बाएं हाथ और बाएं पैर में चोट आई।

    हमले के बाद साथी कर्मियों ने उसे तुरंत कोटागिरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल महिला की पहचान देवी के रूप में हुई है, जो नेपाल से आई एक प्रवासी मजदूर हैं।

    वन विभाग की टीम मौके पर तैनात

    घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुँचे और देवी से मिले। उन्होंने इलाज का खर्च उठाने और सरकारी मुआवज़ा दिलाने का भरोसा दिया। वनकर्मी चाय बागान क्षेत्र में ही डेरा डाले हुए हैं ताकि भालू को फिर से देखा जा सके और उसे सुरक्षित तरीके से जंगल के अंदर की ओर भेजा जा सके।

    अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिये ISI ने कराया दिल्ली ब्लास्ट! जांच एसेंसियों का बड़ा दावा; ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का दिखा खौफ