Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में कार से टच हो गई ट्रांसपोर्ट बस, लड़ने पहुंची महिला तो ड्राइवर ने चला दी Bus; फिर जो हुआ…

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 09:08 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक व्यस्त सड़क पर BMTC बस और एक महिला के बीच सड़क पर हुए विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला बस को रोकने की कोशिश करती है लेकिन बस चालक उसे टक्कर मारते हुए निकल जाता है। घटना 23 मई की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    लोग बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु की एक व्यस्त सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला ट्रांसपोर्ट बस के आगे खड़ी दिखाई देती है। ऐसा लगता है कि महिला बस को रोकने की कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन बस चालक बिना उसकी बात सुने बस को आगे बढ़ा देता है। महिला बाल-बाल बच जाती है। अगर महिला पीछे नहीं हटी होती, तो कोई दुर्घटना भी हो सकती थी। सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो को देखकर लोग बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    ट्रांसपोर्ट बस से टच हो गई कार

    लेकिन विवाद वीडियो में दिख रहे फ्रेम से थोड़ा पहले शुरू होता है। दरअसल वीडियो में दिख रही महिला कार से जा रही थी। सड़क काफी व्यस्त है और गाड़ियों की भीड़ में एक ट्रांसपोर्ट बस भी गुजर रही है। जाम को देखते हुए बस चालक ब्रेक मारने की कोशिश करता है।

    लेकिन ट्रांसपोर्ट बस सामने चल रही कार से थोड़ा सा टच हो जाती है। कार में बैठी महिला इससे आगबबूला हो जाती है और उतरकर बस चालक से लड़ने के लिए बस के आगे खड़ी हो जाती है। बिना इस बात की परवाह किए कि सड़क पर काफी जाम लग चुका है, वह बस की विंडशील्ड का वाइपर पकड़ कर खड़ी हो जाती है।

    दुर्घटना से बाल-बाल बची महिला

    • शायद बस चालक किसी विवाद से बचना चाह रहा हो, इसलिए वह बस का एक्सलेरेटर दबा देता है और महिला बाल-बाल बचती है। बस वहां से गुजर जाती है और लोग चिल्लाते रह जाते हैं। पीछे हटने की स्थिति में महिला के पैर की स्लीपर निकलकर गिर जाती है।
    • ये वीडियो किसी सीसीटीवी का नहीं, बल्कि कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ है। बताया जा रहा है कि वीडियो 23 मई का है, लेकिन अभी प्रसारित हो रहा है। इस मामले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: रास्ते में बंद हुई रोडवेज बस, यात्रियों ने धक्का देकर कराया स्टार्ट