Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेड ने पालतू कुत्ते को लिफ्ट में पटक-पटककर मार डाला, वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 07:10 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना में, एक घरेलू सहायिका ने अपने मालिक के पालतू कुत्ते को लिफ्ट में पटक-पटककर मार डाला। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस घटना के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पशु क्रूरता के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image

    आरोपी को 23 हजार रुपये की मंथली सैलरी पर काम पर रखा गया था (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में काम करने वाली महिला ने अपने मालिक के पालतू कुत्ते को पटक-पटककर मार डाला। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार को हुई। उत्तर बेंगलुरु के बगलूर इलाके में स्थिति एक अपार्टमेंट में एक परिवार रहता है। परिवार ने पुष्पलता नामक की मेड को अपने 4 साल के पालतू कुत्ते की देखभाल करने के लिए 23 हजार रुपये की मंथली सैलरी पर काम पर रखा था।

    लिफ्ट में दिया वारदात को अंजाम

    सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि महिला अपने साथ दो कुत्तों को लेकर अपार्टमेंट की लिफ्ट में दाखिल होती है। जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है, वह थोड़ी देर कुत्ते की ओर देखती है। इसके बाद उसके गले का पट्टा खींचकर उसके जमीन पर पटक देती है।

    जब लिफ्ट का दरवाजा खुलता है, तो दूसरा कुत्ता लिफ्ट से बाहर निकल जाता है। वहीं आरोपी पुष्पलता मरे हुए कुत्ते के शव को घसीटते हुए बाहर निकलती है। मौत के बाद जब मालिक ने पुष्पलता से पूछा तो उसने कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया था।

    अब वीडियो सामने आने के बाद पशु क्रूरता के आरोप में एक शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने पुष्पलता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।