Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: बेंगलुरु में रैपिडो ड्राइवर की गुंडागर्दी, बीच सड़क महिला यात्री को मारने लगा थप्पड़

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 04:34 PM (IST)

    Rapido driver slaps woman बेंगलुरु के जयनगर में एक रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर द्वारा एक महिला यात्री के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। अंग्रेजी बोलने वाली महिला और कन्नड़ भाषी ड्राइवर के बीच बहस हुई जिसके बाद ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन महिला FIR नहीं कराना चाहती।

    Hero Image
    Rapido driver slaps woman रैपिडो ड्राइवर सड़क पर गुंडागर्दी करता दिखा। (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगलुरु के जयानगर से रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर (Rapido driver slaps woman) के गुंडागर्दी करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में टैक्सी ड्राइवर एक महिला यात्री के साथ मारपीट करता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, महिला जो एक ज्वेलरी दुकान पर काम करती है, उसने लापरवाही से बाइक चलाने के कारण ड्राइवर से बाइक रुकवाई और उतरकर झगड़ा करने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर ने मारा थप्पड़, जमीन पर गिरी महिला

    दोनों के बीच देखते ही देखते बहस बढ़ गई। महिला यात्री केवल अंग्रेजी बोल रही थी, जबकि ड्राइवर केवल कन्नड़ बोलता था। स्थिति तब और बिगड़ गई, जब महिला ने कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद ड्राइवर ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई।

    किसी ने नहीं की बचाने की कोशिश

    वीडियो में दोनों पहले बहस करते दिखते हैं और वहां खड़े लोग बीच-बचाव करते हैं। इसके बाद ड्राइवर महिला को  थप्पड़ मार देता है, तब भी किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।

    महिला ने FIR दर्ज कराने से किया मना

    एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उन्होंने महिला से एफआईआर दर्ज कराने का आग्रह किया, लेकिन वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। पुलिस ने बिना नाम रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    बाइक टैक्सी पर कोर्ट लगा चुका रोक

    हालांकि, अप्रैल में उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को दोपहिया टैक्सियों पर रोक लगाने के निर्देश के बाद अब कर्नाटक की सड़कों पर बाइक टैक्सियां ​​नहीं दिखाई देंगी। राज्य सरकार ने तब तर्क दिया था कि बाइक टैक्सियों को वाणिज्यिक वाहन के रूप में नहीं चलाया जा सकता।