Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में भी दिखा तेज रफ्तार का कहर... एंबुलेंस ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों को रौंदा, दो की मौत

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 08:39 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रिचमंड सर्किल के पास हुई, जहाँ एंबुलेंस ने नियंत्रण खोकर कई वाहनों को टक्कर मारी। पुलिस ने एंबुलेंस चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    बेंगलुरु के रिचमंड सर्किल के पास हुआ हादसा (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक एंबुलेंस ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों के टक्कर मार दी, जिसमें एक कपल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। बेंगलुरु के रिचमंड सर्किल के पास कई गाड़ियां रेड ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी पीछे से एक तेज रफ्तार एंबुलेंस आई, जिसने नियंत्रण खो दिया था। एंबुलेंस ने वहां खड़ी तीन टू व्हीलर को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक स्कूटर काफी दूर तक खिसकता हुआ गया। इसके बाद एंबुलेंस एक पुलिस चौकी से टकरा गई और रुक गई।

    वीडियो हो रहा वायरल

    इस हादसे में स्कूटर पर सवार इस्माइल और उनकी पत्नी समीन बानू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में दो अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग गाड़ी को हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

    वीडियो में कई क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलें दिखाई पड़ रही हैं और पीछे पुलिस चौकी भी दिख रही है, जिससे टकराकर एंबुलेंस रुक गई थी। पुलिस ने एंबुलेस चालक अशोक को हिरासत में ले लिया है।

    मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। विल्सन गार्डन ट्रैफिक पुलिस ने हादसे वाली जगह पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।