Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लाश से चुरा ले गए एक लाख के गहने', RCB विक्ट्री परेड भगदड़ की पीड़िता की मां ने लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:55 PM (IST)

    बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली एक पीड़िता की मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी दिव्यांशी ने 1 लाख रुपये के गहने पहने थे जो शव सौंपे जाने के समय गायब थे। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दिव्यांशी की मां ने आरोप लगाया कि गहने मुर्दाघर से चोरी हुए।

    Hero Image
    RCB विक्ट्री परेड भगदड़ की पीड़िता की मां ने लगाए गंभीर आरोप। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। RCB की विक्ट्री परेड के दौरान बेंगलुरु में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली एक पीड़िता की मां ने प्रशासन पर गभीर आरोप लगया है। पीड़ता की मां का कहना है कि चार जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुए भगदड़ में उनकी बेटी की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता की मां ने दावा किया कि उसकी बेटी ने कुल 1 लाख की कीम के गहने पहने थे। हालांकि, जब उसका शव परिवार को सौंपा गया तो उसके शरीर से गहने गायब थे। आरोप है कि जिस समय शव को अस्पताल ले जाया गया, उस वक्त पीड़िता ने गहने पहन रखे थे और शव घर आया तो घहने गायब थे। 

    थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर

    बता दें कि पीड़िता दिव्यांशी की मां ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि 13 साल की दिव्यांशी इस भगदड़ में अपनी जान गंवा बैठी। दिव्यांशी की मां का कहना है कि उसने बेटी के शरीर से लाखों रुपये के गहने गायब होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

    दिव्यांशी की मां ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि चार जून की शाम को बोवरिंग अस्पताल ले जाते समय बेटी के शव पर सोने की बालियां और चेन मौजूद थीं। परिवार को शुरू में गहनों के गायब होने का पता नहीं चला। हालांकि, कुछ समय बाद इसकी जानकारी हुई।

    दिव्यांशी की मां ने लगाए ये आरोप

    पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि एक लाख रुपये की कीमत के गहने उस मुर्दाघर से चोरी हुए हैं, जहां पर शव को रखा गया था। मृतका दिव्यांशी की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि इन गहनों से एक भावनात्मक लगाव है, ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी बेटी ने इसको अपने आखिरी समय में पहना था।

    यह भी पढ़ें: Haridwar Stampede: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत और 28 घायल, सामने आई पीड़ितों की लिस्‍ट

    यह भी पढ़ें: भगदड़ से पहले मनसा देवी मंदिर में थी भारी भीड़, अफवाह फैली और मची चीख-पुकार; हेल्पलाइन नंबर जारी