Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru: रैपिडो चालक ने महिला यात्री के साथ की अश्लील हरकत, पीड़िता ने सुनाई आपबीती; बार-बार कर रहा कॉल

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 05:17 PM (IST)

    बेंगलुरु के एक महिला ने शुक्रवार को रैपिडो बाइक टैक्सी के ड्राइवर पर सफर के दौरान अश्लील हरकत और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला यात्री के मुताबिक उसने मणिपुर हिंसा के खिलाफ आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद टाउन हॉल से घर वापसी के लिए रैपिडो ऑटो बुक किया लेकिन कई बार ऑटो कैंसिलेशन की वजह से मुझे मजबूरन बाइक का विकल्प चुनना पड़ा।

    Hero Image
    रैपिडो चालक ने की अश्लील हरकत (फाइल फोटो)

    बेंगलुरु, ऑनलाइन डेस्क। बेंगलुरु के एक महिला ने शुक्रवार को रैपिडो बाइक टैक्सी के ड्राइवर पर सफर के दौरान अश्लील हरकत और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दरअसल, महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर रैपिडो को टैग करते हुए ड्राइवर की अश्लील हरकतों का जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला यात्री ने सुनाई आपबीती

    महिला यात्री के मुताबिक, उसने मणिपुर हिंसा के खिलाफ आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद टाउन हॉल से घर वापसी के लिए रैपिडो ऑटो बुक किया, लेकिन कई बार ऑटो कैंसिलेशन की वजह से मुझे मजबूरन बाइक का विकल्प चुनना पड़ा।

    उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि रैपिडो चालक रजिस्टर्ड बाइक की जगह पर दूसरी बाइक लेकर आया था और चालक ने यह बताया कि रजिस्टर्ड बाइक सर्विसिंग के लिए दी हुई है। ऐसे में मैंने ऐप के जरिए अपनी बुकिंग की पुष्टि की और गंतव्य की ओर बढ़ गई।

    अश्लील हरकत कर रहा चालक

    बकौल महिला यात्री,

    यात्रा के दौरान हम एक रिमोट एरिया पर पहुंचे, जहां आसपास कोई भी दूसरा वाहन मौजूद नहीं था। ऐसे में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यो यह हुई कि चालक एक हाथ से बाइक चलाने लगा और दूसरे हाथ से अश्लील हरकत करने लगा। अपनी सुरक्षा के डर से मैं पूरे रास्ते में चुपचाप रही। हालांकि, अपने घर की जानकारी छिपाने के लिए वास्तविक गंतव्य से 200 मीटर पहले ही बाइक रोकने के लिए कहा।

    उन्होंने बताया कि सफर समाप्त होने के बावजूद चालक लगातार मुझे व्हाट्सएप पर कॉल करता रहा और मैसेज भी करना शुरू कर दिया। ऐसे में उत्पीड़न रोकने के लिए मैंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। बता दें कि महिला यात्री ने आपबीती सुनाते हुए चैट का भी स्क्रीनशॉट साझा किया।

    'यूजर्स की सुरक्षा हों सर्वोच्च प्राथमिकता'

    महिला यात्री ने रैपिडो को टैग करते हुए सवाल किया कि आप बैकग्राउंट वैरिफिकेशन के लिए क्या उपाय कर रहे हैं? आपके लिए यूजर्स की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कृपया यह सुनिश्चित करें कि आपकी सेवाओं को इस्तेमाल कर रहे लोग सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिए आपका भरोसा कर सके। चालक अभी भी मुझे अलग-अलग नंबरों से कॉल करता रहता है!