पश्चिम बंगाल में दिखा भारत बंद का असर, ट्रेड यूनियन और TMC के नेता आपस में भिड़े; भारी पुलिस बल की तैनात
पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस और ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच भारत बंद को लेकर झड़प हुई जो लेफ्ट पार्टियों ने आयोजित किया था। आरोप है कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां मजदूरों के हक को कमजोर कर रही हैं। जादवपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक ब्लॉक कर दिया। नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के ड्राइवर हेलमेट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं।

एएनआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं और ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच 'भारत बंद' को लेकर जोरदार भिड़ंत हुई। यह बंद लेफ्ट पार्टियों की ट्रेड यूनियनों ने बुलाया है। भारत बंद के दौरान दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार आर्थिक सुधार ला रही है लेकिन ये मजदूरों के हक को कमजोर कर रहा है।
वहीं पुलिस की मौजूदगी के बावजूद, लेफ्ट यूनियन के लोग जादवपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और ट्रैक ब्लॉक कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि केंद्र की नीतियां कॉर्पोरेट के हक में हैं।
बस ड्राइवर कर रहे काम लेकिन भारत बंद को दे रहे समर्थन
उधर, नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NBSTC) के ड्राइवर हेलमेट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं, ताकि अपनी सुरक्षा बनी रहे। राज्य सरकार ने ड्राइवरों को हेलमेट बांटे हैं, मगर दार्जिलिंग हिल्स को छोड़कर।
एक ड्राइवर ने कहा, "इनका मुद्दा सही है, लेकिन हमें काम करना है। हम मजदूर हैं, तो बंद का साथ देते हैं लेकिन हेलमेट पहनकर सावधानी बरतते हैं।"
#WATCH | West Bengal | Defying police presence, members of the Left parties' union enter Jadavpur railway station to block the railway tracks to mark their protest against the central govt's "pro-corporate" policies
— ANI (@ANI) July 9, 2025
The trade unions have alleged that the central government is… pic.twitter.com/3mjg83ghLW
जादवपुर 8B बस स्टैंड के पास भी भारी पुलिस तैनात है, फिर भी प्राइवेट और सरकारी बसें चल रही हैं। देशभर में 'भारत बंद' से सार्वजनिक परिवहन और दूसरी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में गिग वर्कर्स की होगी बल्ले-बल्ले, फडणवीस के मंत्री ने किया बड़ा एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।