Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में दिखा भारत बंद का असर, ट्रेड यूनियन और TMC के नेता आपस में भिड़े; भारी पुलिस बल की तैनात

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 03:06 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस और ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच भारत बंद को लेकर झड़प हुई जो लेफ्ट पार्टियों ने आयोजित किया था। आरोप है कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां मजदूरों के हक को कमजोर कर रही हैं। जादवपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक ब्लॉक कर दिया। नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के ड्राइवर हेलमेट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं।

    Hero Image
    लेफ्ट यूनियन के लोग जादवपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और ट्रैक ब्लॉक कर दिया।

    एएनआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं और ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच 'भारत बंद' को लेकर जोरदार भिड़ंत हुई। यह बंद लेफ्ट पार्टियों की ट्रेड यूनियनों ने बुलाया है। भारत बंद के दौरान दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार आर्थिक सुधार ला रही है लेकिन ये मजदूरों के हक को कमजोर कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पुलिस की मौजूदगी के बावजूद, लेफ्ट यूनियन के लोग जादवपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और ट्रैक ब्लॉक कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि केंद्र की नीतियां कॉर्पोरेट के हक में हैं।

    बस ड्राइवर कर रहे काम लेकिन भारत बंद को दे रहे समर्थन

    उधर, नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NBSTC) के ड्राइवर हेलमेट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं, ताकि अपनी सुरक्षा बनी रहे। राज्य सरकार ने ड्राइवरों को हेलमेट बांटे हैं, मगर दार्जिलिंग हिल्स को छोड़कर।

    एक ड्राइवर ने कहा, "इनका मुद्दा सही है, लेकिन हमें काम करना है। हम मजदूर हैं, तो बंद का साथ देते हैं लेकिन हेलमेट पहनकर सावधानी बरतते हैं।"

    जादवपुर 8B बस स्टैंड के पास भी भारी पुलिस तैनात है, फिर भी प्राइवेट और सरकारी बसें चल रही हैं। देशभर में 'भारत बंद' से सार्वजनिक परिवहन और दूसरी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में गिग वर्कर्स की होगी बल्ले-बल्ले, फडणवीस के मंत्री ने किया बड़ा एलान