Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, 5 यात्रियों की मौत; दर्जनों घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की जान चली गई। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, जिसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है।
-1762258827325.webp)
बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर। (फोटो- जेएनएन)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई है। भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है। मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच चुके हैं। रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है।

जानकारी के अनुसार, ये घटना मंगलवार शाम 4 बजे की है। रेलवे अधिकारियों ने सभी संसाधन मौके पर भेज दिए हैं और घायलों के इलाज के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। इस हादसे पर रेलवे का आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें बताया गया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हैं।#trainaccident #bilaspur #TrainAccident pic.twitter.com/xoORbY7xhM
— Abhinav Tripathi🇮🇳 (@abhinavthink) November 4, 2025
रेस्क्यू अभियान जारी
घटना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं। रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा है। वर्तमान में इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। वहीं, कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
![Train Hadasa]()
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
     इस हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एक बयान में कहा गया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनज़र यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
आपातकालीन संपर्क:
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।
रेलवे का बयान आया सामने
रेलवे ने इस हादसे पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 16:00 बजे मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया। रेलवे ने घायलों के इलाज के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
एंबुलेंस से घायलों को ले जाया जा रहा अस्पताल
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की और से सभी हॉस्पिटल और डॉक्टर को सेवा के लिए बुलाया
 - मौके पर बिलासपुर के कई समाजसेवी संगठन भी पहुंचे
 - लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और मालगाड़ी गार्ड की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही
 - रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय सहित बिलासपुर तोरवा के आसपास में लगातार पहुंच रहे एंबुलेंस और मरीज, अपोलो अस्पताल में भी भारी भीड़
 - घटनास्थल पर आम लोगों की भारी भीड़ आरपीएफ और पुलिस के जवान कर रहे है नाकाबंदी
 - लोकल ट्रेन के ड्राइवर विद्या सागर का अभी तक पता नहीं
 - मालगाड़ी के गार्ड शैलेश चंद यादव ने कूद कर बचाई अपनी जान
 - लोकल ट्रेन के गार्ड का नाम एक दीक्षित है, वे सुरक्षित है।
 
रेलवे ने किया मुआवजे का एलान
इस हादसे के बाद रेलवे ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रेल मंत्री जी द्वारा घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी
छत्तीसगढ़ के सीएम ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इस रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है। बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है। रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।
हादसे के बाद कई ट्रेनों के समय में बदलाव
अप दिशा की ट्रेनों की स्थिति:
- 68737 (रायगढ़-बिलासपुर) सक्ती पार 16.12 बजे
 - 12130 (हावड़ा-पुणे) बगुला 16.18 बजे
 - 12262 (हावड़ा-CSMT) हर्री 16.05 बजे
 - 20807 (विशाखापट्टनम-एसआर) जयरामनगर 16.25 बजे
 
डाउन दिशा की ट्रेनों की स्थिति (नियंत्रित):
- 68746 (रायपुर-गोंडिया) बायतुल 16.12 बजे
 - 12101 (LTT-शालीमार) धमना 16.10 बजे
 - 12809 (CSMT-हावड़ा) बायतुल 17.36 बजे
 - 12070 (गोंदिया-रायगढ़) मुकुंदपुर 17.43 बजे
 - 20826 (नागपुर-बिलासपुर) सरायपाली 17.45 बजे
 - 18029 (LTT-शालीमार) भकुरा 17.38 बजे
 - 12129 (पुणे-हावड़ा) मनोहरपुर 17.46 बजे
 
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति और वैकल्पिक यात्रा संबंधी जानकारी दी जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार राहत दल मौके पर पहुंच गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।