पश्चिम बंगाल में सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़
Suvendu Adhikari Attack in West Bengal पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ। कूच बिहार में एक रैली का नेतृत्व करते समय उनके वाहन पर पत्थर फेंके गए। घटना आज यानी मंगलवार सुबह हुई जिसके बाद इलाके में तनाव है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुवेंदु अधिकारी के प्रदर्शन के जवाब TMC के कार्यकर्ताओं ने इलाके में प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हो गया। कुछ लोगों ने उनके वाहन पर पत्थरबाजी की। यह घटना आज सुबह की है, जब सुवेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक प्रदर्शन रैली की अगवाई कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके काफिले को निशाना बनाया।
सुवेंदु अधिकारी के प्रदर्शन के जवाब में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सदस्यों ने भी इलाके में प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी।
गाड़ियों के कांच तोड़े
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। कूच बिहार से हमले के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी का कांच चकनाचूर हो चुका है।
हमलावरों ने वाहनों में बुरी तरह से तोड़फोड़ की। साथ ही सुवेंदु अधिकारी को काले झंडे भी दिखाई गए। कई लोग हाथ में TMC का झंडा लेकर नारेबाजी करते भी नजर आ रहे हैं।
#WATCH | Cooch Behar, West Bengal: The convoy of West Bengal LoP Suvendu Adhikari was allegedly attacked in Cooch Behar, while he was on his way to the Superintendent of Police Office. More details awaited. pic.twitter.com/586iocZFHn
— ANI (@ANI) August 5, 2025
बीजेपी ने TMC पर लगाए आरोप
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस हमले के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी का कहना है कि इस हमले की योजना पहले से ही बना ली गई थी।
TMC ने किया खंडन
TMC ने बीजेपी के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। TMC का कहना है कि राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने खुद यह ड्रामा रचा है। TMC के अनुसार, बीजेपी में आंतरिक कलह चल रही है और यह हमला उसी का नतीजा है।
सुवेंदु ने किया एसपी ऑफिस का रुख
जानकारी के अनुसार, सुवेंदु अधिकारी अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कूच बिहार स्थित एसपी ऑफिस पहुंचे हैं, जहां वो हमले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में चल रहा था इलाज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।