Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: भिंड में विधायक और कलेक्टर के बीच तनातनी, MLA ने मारने के लिए उठाया हाथ; वीडियो वायरल

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:11 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाहा कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे। उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया और किसानों के साथ नारेबाजी की। विधायक कुशवाहा ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को खरी-खोटी सुनाई और गाली भी दी। कलेक्टर ने कहा कि वे चोरी नहीं चलने देंगे जिससे तनाव बढ़ गया।

    Hero Image
    भिंड भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाहा का कलेक्टर को गाली और धमकी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के भिंड से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाहा एक विवाद की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, विधायक ने कलेक्टर के बंगले के बाहर धरना दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए किसानों के साथ जमकर नारेबाजी की। हालांकि, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से मिलने से इनकार कर दिया था।

    क्या है मामला?

    लेकिन, कुछ समय के बाद वे गेट पर आकर विधायक से बात कर रहे थे। इसी दौरान कलेक्टर को खरी-खोटी सुनाते हुए विधायक कुशवाहा ने गाली दी और मारने के लिए हाथ भी उठाया। इसके बाद कलेक्टर ने कहा कि मैं चोरी नहीं चलने दूंगा। इस बात पर तनातनी और ज्यादा बढ़ गई।

    आश्वासन मिलने पर धरना किया खत्म

    इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है। विधायक ने कलेक्टर की तरफ हाथ उठाते हुए गाली देते हुए धमकी दी थी। इसके बाद फोन पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल और भिंड विधायक के बीच बातचीत हुई और फिर आश्वासन मिलने के बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया।

    मनाली में बारिश का हाहाकार, देखते ही देखते ब्यास नदी में समाई सड़क पर खड़ी पिकअप; वीडियो वायरल